हिमालय की आवाज/न्यूज पोर्टल
ग्राम पंचायत मखेत के ग्रामीणो ने दिखाई एकता, गांव मे निर्विरोध चुना प्रधान।
एक तरफ नामांकन की प्रक्रिया शूरु है दूसरी तरफ प्रत्याशियों का निर्विरोध चुनने की सिलसिला जारी है।
जखोली/ जखोली विकासखंड के अन्तर्गत आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावो गांवो मे निर्विरोध प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्यों का चुना जाना निरन्तर जारी है,इस दौरान ग्रामीणो मे भारी खुशी की झलक भी देखने को मिल रही है। एक तरफ नामांकन की प्रक्रिया शूरु है दूसरी तरफ प्रत्याशियों का निर्विरोध चुनने की सिलसिला जारी है।
ग्राम पंचायत मखेत मे आज ग्रामीणो के द्वारा एक आम बैठक बुलायी गयी जिसमे कि मखेत मे निर्विरोध प्रधान चुने जाने पर चर्चा की गयी। बैठक मे ग्रामीणो ने बैठक मे अपने गांव मे निर्विरोध प्रधान चुनने पर सहमति जतायी।
बैठक मे सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया, और प्रधान पद पर श्रीमती रेखा देवी बुटोला पत्नी दिनेश सिह बुटोला को चुना गया।
बैठक मे पंकज बुटोला, जसपाल सि बुटोला, पूर्व प्रधान अषाढ़ सिह राणा, उम्मेद ,हुकम सिह, दीपक, राजेन्द्र सिह बुटोला, दीपक सिह बुटोला सहित ग्राम पंचायत मखेत की समस्त महिलाएं मौजूद रही।