एक महिला 2 सप्ताह से गुमशुदा

2 सप्ताह से महिला लापता,
खबर शेयर करें:

 विकासखण्ड जखोली के पुर्वीयाणा गावँ की एक महिला 2 सप्ताह से गुमशुदा।

महिला गुमशुदा

मायके पक्ष ने दी अगस्त्यमुनि थाने में खोजबीन हेतु तहरीर।

जनपद रुद्रप्रयाग के विकासखण्ड जखोली में पूर्वियाणा गावँ निवासी रमेश सिंह ने अगस्त्यमुनि थाने मे तहरीर देकर बताया कि उसकी बहिन कविता कैंतुरा चौहान पत्नी मनोज चौहान निवासी चाका फलाटी  13 जुलाई 2025 को अपने मायके से वाहन में बैठकर सुबह लगभग छः बजे ससुराल चाका फलाटी के लिए निकली और लगभग 8 बजे पर तिलवाड़ा पहुंच चुकी थी, लेकिन देर शाम तक भी ससुराल नहीं पहुंची। ससुराल वालों से संपर्क करने पर पता चला कि बहिन घर नहीं पहुंची। जब महिला ससुराल नही पहुंची तो थाना अगस्त्यमुनि पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवायी गई और महिला हेल्पलाइन में भी शिकायत दर्ज की।

बहिन को लापता हुए दो सप्ताह का समय हो गया है, लेकिन उसका कहीं अता-पता नहीं चल पाया है, जिससे परिजन काफी परेशान हैं। 

 शिकायतकर्ता के द्वारा बताया गया है कि ससुराल पक्ष की ओर से मेरी बहिन की ढूंढखोज को लेकर कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं।  पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी से मांग करते हुए कहा कि शीघ्र ही उनकी बहिन की ढूंढखोज की जाए, जिससे परेशान परिजनों को राहत मिल सके।

सामाजिक कार्यकर्ता  कवींद्र कैंतुरा ने बताया कि लापता भतीजी की आखिरी लोकेशन ऋषिकेश में पाई गई ओर उसके बाद से मोबाइल फोन बंद आ रहा है। पुलिस को इस मामले में गंभीरता से कार्यवाही करने की जरूरत है।

 पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे ने बताया कि जिले में लापता हो रहे लोगों की ढूंढखोज को लेकर टीमें बनाई गई हैं। उक्त टीमें लापता लोगों की खोजबीन को लेकर कार्यवाही कर रही हैं।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:
Next
This is the most recent post.
Previous
पुरानी पोस्ट

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->