आपदा प्रभावित परिवारों को त्वरित सहायता देगा जिलाप्रशासन

जिला प्रशासन रुद्रप्रयाग आपदा प्रभावितों को पहुंचाएगा त्वरित सहायता,
खबर शेयर करें:

 हिमालय की आवाज

आपदा प्रभावित परिवारों को त्वरित सहायता प्रदान करने हेतु जिला प्रशासन तत्पर।

जिला प्रशासन रुद्रप्रयाग आपदा की हर स्थिति में आम जनमानस के साथ।

दिनांक 26 जुलाई, 2025 को जनपद रुद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि तहसील अंतर्गत राजस्व उपनिरीक्षक क्षेत्र अगस्त्यमुनि में हुई आपदा की सूचना पर जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग के द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित क्षेत्र में  त्वरित राहत एवं पुनर्वास कार्य संचालित किए गए।

जिलाधिकारी प्रतीक जैन द्वारा दिए गए निर्देशों पर  संबंधितअधिकारियों  द्वारा, आपदा ग्रस्त क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर पाया गया कि आपदा से प्रभावित ग्राम सभाओं में कुछ परिवारों के आवासीय मकानों एवं गौशालाओं के नीचे भू धंसाव हुआ है। प्रभावित परिवारों को जिला प्रशासन द्वारा तत्काल राहत किट तथा त्रिपाल आदि वितरित किए गए हैं। 

   ग्राम पंचायत अमोठा सौड़ी के बगड़तोक में आठ परिवारों को आंशिक नुकसान की सूचना पर तत्काल राहत कार्यवाही की गई। इनमें महेंद्र सिंह, दिनेश सिंह, नारायणी देवी, यशवीर सिंह, दीपक सिंह, दिलीप सिंह, जगजीत सिंह, के नाम सम्मिलित हैं, उक्त परिवारों को खाद्यान्न राहत किट एवं त्रिपाल वितरित की गई तथा राहत हेतु पंचायत भवन में अस्थाई रूप से ठहरने की व्यवस्था की गई तथा उक्त परिवारों को राशन एवं सोलर लाइट देने की कार्यवाही गतिमान है। आपदा के अंतर्गत कोई पशु हानि एवं जनहानि नहीं हुई है

ग्राम चमेली के अंतर्गत दो मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं, जिनके स्वामी श्री विनोद लाल पुत्र भादू लाल एवं श्री बलबीर लाल पुत्र तोंगी लाल हैं, उक्त परिवारों को मुआवजा हेतु कार्यवाही राजस्व उप निरीक्षक द्वारा की गई है तथा इन्हें भी खाद्यान्न राहत किट, टेंट तथा त्रिपाल आदि उपलब्ध कराए गए हैं। 

  ग्राम रूमसी के अंतर्गत कोई भवन क्षति होना नहीं पाया गया है परंतु पेयजल लाइन पैदल सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त होना पाया गया जिसका पुनर्निर्माण कार्य प्रभावी रूप से गतिमान है।

 ग्राम धान्यो मैं निवासरत परिवार की दीवार की क्षति के संबंध में राजस्व उप निरीक्षक अगस्तमुनि द्वारा निरीक्षण किया जा चुका है। आपदा से प्रभावित क्षेत्रों में विद्युत लाइन, सड़क मार्ग आदि की मरम्मत हेतु संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है।

जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग के निर्देशों के क्रम में समस्त प्रभावित परिवारों को हर संभव त्वरित सहायता एवं पुनर्वास सुविधा प्रदान की जा रही है तथा प्रशासन द्वारा स्थिति पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है।

जिला प्रशासन आपदा की हर स्थिति में आम जनमानस के साथ खड़ा है।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:
Next
This is the most recent post.
Previous
पुरानी पोस्ट

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->