कोटद्वार से आयी रूह कांपने वाली खबर

पति ने की अपनी पत्नी की बेहरमी से हत्या
खबर शेयर करें:

 रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो

कोटद्वार से आयी रूह कांपने वाली खबर।

पति ने की अपनी पत्नी की बेहरमी से हत्या, फिर स्वयं की भी की जान लेने की कोशिश।

पौड़ी-जनपद पौड़ी के अन्तर्गत बृहस्पतिबार को दिल दहला देने‌ वाली खबर सामने आयी है। एक व्यक्ति ने यहां अपने पति की निर्मम हत्या कर दी। व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद उसने अपने आप को भी जान से मारने की कोशिश की।

आपको बता दे की रिखणीखाल क्षेत्र का भामधार गांव का  रहने वाला निवासी मनोज रावत (40) बर्ष‌ पुत्र केशर सिह अपनी पत्नी के साथ शशी देवी उम्र (40) बर्ष कोटद्वार मे जल निगम स्टोर के निकट किराये के मकान मे रहते थे। बुधवार की रात्री को किसी बात को लेकर दोनो पति- मनोज रावत ने  मे कहासुनी हो गयी।

इसी बात को लेकर पति ने उसका गला दबाकर हत्या कर दी। पत्नी के हत्या करने के तुरंत बाद भी अपनी हत्या करने के लिए गले व‌ हाथो की नसो को चाकू से काट डाला। दोनो को एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया जहां शशी देवी ने दम तोड़ दिया और मनोज रावत का‌ उपचार चल रहा है।

घटना की जानकारी ‌मिलते ही शशी के मायके वाले अस्पताल पहुंचे,जहाँ उनमे कोहराम मच गया। वही तहसीलदार ने अस्पताल पहुंचकर मनोज रावत के बयान ‌दर्ज किये।

बताया जा रहा है की मनोज रावत ने तनाव मे आकर यह अपराध किया है।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->