रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो।
जखोली क्षेत्र मे गुलदार द्वारा लोगो पर बार बार हमला किये जाने पर ग्रामीणो ने वनक्षेत्राधिकारी को सौंपा ज्ञापन।
एक दिवस पूर्व गुलदार ने मयाली गांव की रहने वाली गीता देवी पर किया प्राण घातक हमला जिनका इलाज श्रीनगर अस्पताल मे चल रहा है। इससे पूर्व ग्रामीण तहसीलदार जखोली को भी दे चुके हैं ज्ञापन।
जखोली- आपकी जानकारी के लिए बता दे कि विगत छ: महीनो से जखोली के दर्जनों ग्राम पंचायत मे नरभक्षी गुलदार का आतंक छाया हुआ है, इसी प्रपेक्ष मे आज जखोली के ग्रामीणो ने जखोली के दक्षिणी रेंज जाखणी मे ग्रामीणों ने इस सम्बन्ध मे वनक्षेत्राधिकारी को हस्तलिखित ज्ञापन सौंपा।
वनक्षेत्राधिकारी को दिये ज्ञापन मे उन्होंने ने लिखा है कि जखोली के दर्जनों गांवो मे लगातार गुलदार द्वारा कई व्यक्तियों पर जानलेवा हमला किया जा चुका है। अभी एक दिन पूर्व मयाली गांव कि 32 वर्षीय गीता देवी पत्नी अनिल सिह नेगी पर गुलदार ने जानलेवा हमला कर दिया था ,जिसका इलाज बेस अस्पताल श्रीनगर मे चल रहा है।
वही ललूड़ी के निवर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य व विधायक के जन संपर्क अधिकारी भूपेन्द्र भंडारी ने वनक्षेत्राधिकारी को दिये ज्ञापन मे कहा कि वन विभाग को गुलदार द्वारा लोगो पर किये गये हमले को मध्यनजर रखते हुए गुलदार को नरमक्षी घोषित कर देना चहिए।
उन्होंने ज्ञापन मे 6 बिन्दुओ का हवाला देते हुए कहा कि अगर वन विभाग ने इस विषय पर कोई कार्यवाही नही की, और यदि गुलदार द्वारा इसके बावजूद अगर किसी घटना को अंजाम दिया तो उसकी समस्त जबाबदेही वन विभाग की होगी। ज्ञापन मे भूपेन्द्र भंडारी, हरीश पुंडीर, निवर्तमान प्रधान, लखपत भंडारी निवर्तमान प्रधान ललूड़ी शंभू प्रसाद उनियाल, मानसी देवी, रविंद्र नेगी, सहित लगभग 70 लोगो के हस्ताक्षर मौजूद है।