आखिर क्यों नही जुट पाई तिलवाडा ओर अगस्त्यमुनि के रोड़ शो में भीड़

नगर निकाय चुनाव में किसकी जीत,
खबर शेयर करें:

 आखिर क्यों नही जुटा पाई तिलवाडा ओर अगस्त्यमुनि के रोड़ शो में भीड़।

कहीं आरक्षण से दिग्गजों का रूष्ट होना ओर मतदाता का भाजपा से मोहभंग कारण तो नही।

बहुप्रतीक्षित नगर निकाय चुनाव अपने चरम पर हैं। जिसमे बड़े वादे हो या छोटे वादे वही किये जा रहें हैं जो मतदाता को अपनी ओर खींच सके यह राजनीति का सूत्र भी है और ऐसे होना कोई नई बात भी नही है।

हिमालय की आवाज़ न्यूज पोर्टल ने     आरक्षण से घायल दिग्गज बिगाड़ेंगे रूद्रप्रयाग निकाय चुनावों के समीकरण नाम के शीर्षक से खबर चलाई थी जो कि लगभग शत प्रतिशत सत्य होती दिख रही है। आजकल रुद्रप्रयाग जनपद में नगर निकाय के चुनावों की धूम है और लगभग हर चुनाव में भाजपा की रैलियों में अधिक जनबल दिखता है पर इस चुनाव में वह गायब दिख रहा है इसका कारण क्या है यह विचारणीय प्रश्न है। जहां जनबल की संख्या हजार में होती थी वही आज के रोड शो में कुछ सैकड़े के करीब रही उसमे भी अधिकतर वो लोग थे जो मतदाता ही नही है।

रुद्रप्रयाग के नगर निकाय चुनावों में कौन प्रत्याशी आगे कौन कौन पीछे की तस्वीर तो मतदाताओं द्वारा मतदान के दिन स्पष्ट की जाएगी पर फिलहाल के चुनाव में भाजपा रुद्रप्रयाग नगरपालिका ओर अगस्त्यमुनि में पिछड़ती नजर आ रही है। 

  नगर निकाय चुनाव में आरक्षण से घायल हुए दिग्गज ओर उनके समर्थकों द्वारा इस बार चुनावी बिसात में जीत का सेहरा किसी ओर को पहनाने की जिद्द कहीं न कहीं भाजपा के पिछडने  का कारण बनेगी।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->