रुद्रप्रयाग में सड़क सुरक्षा जन जागरूकता अभियान प्रारम्भ।
आखिर सड़क सुरक्षा हम सबका कर्तव्य कब समझेंगे ।
सड़क सुरक्षा अभियान रुद्रप्रयाग यातायात पुलिस द्वारा बहुत ही अच्छे तरीके से संचालित किया जा रहा है जिसमे सबसे अच्छा यातायात पुलिस का व्यवहार है जो वाहन चालकों को नियमों की जानकारी दे रहें हैं।
आये दिन सड़क सुरक्षा में नियमो का पालन न करने से कितने घरों के चिराग बुझ जाते है और कितने अपाहिज हो जाते हैं यह सब घटनाएं हमारे आसपास ही घटित होती रहती हैं जिसमे कई हादसों में हम प्रत्यक्ष गवाह तक होते हैं।
प्रत्येक नागरिक तभी सुरक्षित है जब नियम चाहे वह सामान्य जिंदगी जीने के हो या सामाजिक ओर आर्थिक जिंदगी जीने के हो जहां भी नियमों का उलघ्घन होता है वही से पतन शुरू होता है।
ऐसे ही आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में वाहन का उपयोग सामान्य सी बात हो गयी है। जबकि वाहन चलाते समय अमूमन हम नियमों का उलघ्घन कर देते हैं चाहे वह जंनबुझकर हो या अनजाने में कर देते हों यह भूल कभी स्वयं की तो कभी दूसरे के लिए हानिकारक बनती हैं जो अमूमन देखने को मिलती हैं।
सरकारी प्रयास तबतक सफल नही हो सकते जबतक हम एक जिम्मेदार नागरिक नही बनते ओर मानव स्वभाव है कि अपने परिवार से प्यार करना और परिवार के अच्छे बुरे को सोचना उस समय हमारे मन मे होता है कि योजनाबद्ध तरीके से कार्यों को क्रियान्वित करके हम जीवन स्तर को सुधारने का प्रयास करते हैं। ऐसे ही जीवन स्तर को सुधारने के लिए हम कही न कहीं प्रत्येक दिन वाहन में उन उद्देश्यों की पूर्ति के लिए यात्रा करते जिनसे हमारा जीवन स्तर उच्चतम श्रेणी पर जाए।
सड़क सुरक्षा सप्ताह जनपद रुद्रप्रयाग में 17 जनवरी 2025 से 23 जनवरी 2025 तक वाहन चालकों को नियमों के पालन हेतु प्रभारी यातायात श्री श्यामलाल के नेतृव में चलाया जा रहा है।
सड़क सुरक्षा अभियान रुद्रप्रयाग यातायात पुलिस द्वारा बहुत ही अच्छे तरीके से संचालित किया जा रहा है जिसमे सबसे अच्छा यातायात पुलिस का व्यवहार है जो वाहन चालकों को नियमों की जानकारी दे रहें हैं।