रामरतन पवार/गढ़वाल ब्यूरो
भटवाड़ी सैंण मे वाहन अनियंत्रित होकर गिरा गहरी खाई मे।
दुर्घटना मे चालक सहित महिला नर्स की दर्दनाक मौत।
जनपद रूद्रप्रयाग जनपद के अन्तर्गत भटवाड़ीसैण के समीप आज सुबह एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। प्राप्त सूचना के अनुसार एक काले रंग स्कार्पियो गाड़ी श्रीनग से अगस्त्यमुनि की ओर आरही थी कि अचानक भटवाड़ी सैंण के पास चालक नियंत्रण खो बैठा और वाहन नीचे गहरी खाई मे जा गिरा और नदी मे समा गया। सूचना मिलने पर बचाव दल मयफोर्स दुर्घटना स्थल पर पहुंचा और और किसी तरह खाई मे उत्तर कर बड़ी मकसद के बाद शवो को ऊपर निकाला।
बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन को एक महिला उखीमठ ब्लाक के परकंडी के स्वास्थ्य केन्द्र मे नर्स का कार्य करती थी ,मृतक महिला का नाम कुसुम निराला उम्र 44 साल थी और श्रीनर अपने घर से परकंडी जा रही थी।
विश्वनीय सूत्रों से पता चला है कि महिला के साथ चालाक भी था लेकिन महिला ने चालक से रास्ते मे स्वयं गाड़ी चलाने की विनती की और चालाक ने वाहन को मृतका को दे दी। बताया जा रहा है कि महिला गाड़ी तो चलाती थी लेकिन पूर्ण रुप से वाहन चलाना नही जानती थी जिस वजह से गाड़ी मे सवार चालक सहित महिला की मौत इस दुर्घटना मे हो गयी।