श्रीनगर मे पर्वतीय टैक्सी, मैक्सी यूनियन महासंघ की बैठक संपन्न

श्रीनगर मे पर्वतीय टैक्सी, मैक्सी यूनियन महासंघ की बैठक
खबर शेयर करें:

 रामरतन पवांर/जखोली

श्रीनगर मे पर्वतीय टैक्सी, मैक्सी यूनियन महासंघ की बैठक संपन्न।

बैठक मे बिरेन्द्र सिह रावत को चुना गया महासंघ का अध्यक्ष।



कार्यकारणी का हुआ विस्तार,  वर्तमान कार्यकारणी में सह सचिवों के पद बढाने के साथ महासंघ  की  जिम्मेदारी बढ़ी।

आज दिनांक 1/09/2024 को श्रीनगर गढवाल के श्रीकोट मे होटल उदयराज मे उतराखंड टैक्सी, मैक्सी पर्वतीय महासंघ की एक आम बैठक आहूत की गयी। बैठक की अध्यक्षता हरि प्रसाद कंसवाल ने की। बैठक मे यूनियन की कार्यकारिणी का बिस्तार किया गया।

कार्यकारिणी का बिस्तार का मुख्य कारण ये है कि वर्तमान मे टैक्सी यूनियन महासंघ के अध्यक्ष पद पर तैनात श्री कोतवाल सिह ने अपने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। वही कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का कहना है की श्री कोतवाल ने अध्यक्ष पर रहने हेतू असमर्थता जताई और आपसी सहमति से अपने पद से इस्तीफा दिया।

इनके स्थान पर श्री बिरेन्द्र सिह रावत को अध्यक्ष पद के लिए चुना गया। वही कार्यकारणी के लिए महावीर प्रसाद बहुगुणा को सचिव, अमरदीप सिह रावत उपाध्यक्ष, (कोटद्वार) मुकेश नेगी  उपाध्यक्ष (चमोली), आलोक सिह उपाध्यक्ष (रुद्रप्रयाग), सज्जन सिह (टिहरी),  गोविंद प्रसाद थपलियाल (टिहरी) कोषाध्यक्ष चुना गया।

अर्जुन भंडारी, उपाध्यक्ष (उतरकाशी), हरीश पुण्डीर सह सचिव (जखोली),  महावीर रौतेला टिहरी, राजेश खत्री चमोली, रमेश आर्य  (पैठाणी)  सह सचिव, बलवीर सिह को बरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया गयाए।

नवीन सेमवाल त्रृषिकेश, प्रदीप रावत देहरादून, अमरदीप सिह हरिद्वार, व शेर सिह भंडारी को घनसाली से कार्यकारणी सदस्य चुना गया।

हरि प्रसाद कंसवाल संरक्षक, कोतवाल सिह व मनमोहन नवानी को सलाहकार, और भगवती प्रसाद सती को मीडिया प्रभारी चुना गया तथा नवीन सेमवाल त्रृषिकेश, प्रदीप रावत देहरादून, अमरदीप सिह हरिद्वार, व शेर सिह भंडारी को घनसाली से कार्यकारणी सदस्य चुना गया।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->