केदारनाथ यात्रा पर आए पति-पत्नी, सड़क हादसे में गवां बैठे जान।
भगवान के दर्शन से पहले ही आ गई मौत, आरोपी कार चालक फरार।
प्रातः 11 बजे ऋषिकेश बदरीनाथ राजमार्ग पर देवप्रयाग के भल्ले गांव में कार व बाइक की टक्कर से बाइक में सवार दंपती की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। पप्राप्त सूचना के अनुसार बाइक सवार दम्पति उत्तरप्रदेश के हापुड़ से केदारनाथ यात्रा पर जा रहे थे। वाहन के आपस में टक्कर होने के बाद कार चालक फरार हो गया। पुलिस कार चालक की तलाश कर रही है।
घटना बुधवार सुबह साढे 11 बजे भल्ले गांव में कार व बाइक की टक्कर है। कार की टक्कर से बाइक सवार दंपती सड़क में दूर छिटक गए व मौके पर ही उनकी मौत हो गयी। दंंपती की पहचान पंकज उम्र 35 वर्ष पुत्र भीम पाल व उनकी पत्नी संगीता उम्र 30 वर्ष के रूप में हुई।
सड़क हादसों के कारण प्रति वर्ष लगातार हो रही दुर्घटनाओं से न जाने कितने घरों के चिराग बुझ चुके हैं और कितने बच्चे अनाथ हो गए। सड़क हादसों के प्रति जागरूकता कार्यक्रम होने के बाद भी कुछ वाहन चालक अनियंत्रित गति, ओवरटेक, मोबाईल पर बात करने या नींद आने के चलते सड़क दुर्घटना का कारण बनते हैं। यदि ईमानदारी से आत्मविश्लेषण किया जाए तो 99 फीसदी सड़क हादसे लापरवाही के कारण होते हैं। हम अपनी जबाबदेही को कब सुनिश्चित करेंगे यह हम सब नागरिकों का कर्तव्य है।