जखोली-विकासखंड जखोली
मखेत गदेरे पर मोटर पुल लगाये जाने के सम्बन्ध मे जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री के पी आर को सौंपा ज्ञापन।
जखोली- अन्तर्गत आश्रम-घरड़ा मोटर के निमार्ण किये हुए लगभग आठ साल का समय बीत चुका है, लेकिन मखेत गाड पर आज तक मोटर पुल का निर्माण नही हो पाया है, जिस सम्बन्ध मे भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष पंकज बुटोला ने मुख्यमंत्री के { PRO} पीआरओ दलबीर दानू को आश्रम-घरड़ा-मखेत मोटर मार्ग पर पुल लगाने के संमन्ध मे एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन मे उन्होंने कहा कि विगत एक दशक से मखेत गदेरे पर पुल निर्माण का कार्य रुका हुआ. है, जिस कारण से वाहनो को आरपार करने मे करने मे भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सबसे अत्यधिक परेशानी बरसात के दौरान होती है। इस मोटर मार्ग से लगभग पाँच गाँव जुड़े है जिस कारण से बरसों मे ऊपर से हिलाई गदेरे का पानी आने से जो वाहनो के आने जाने वाली अस्थायी व्यवस्था की होती है सारा बहकर चला जाता है।
क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने कई बार लोक निर्माण विभाग को पुल के निर्माण कराये जाने हेतू प्रार्थना पत्र दिये गये लेकिन विभाग कोई कार्यवाही नही की साथ ही सड़क मार्ग पर दो किलोमीटर पर डामरीकरण का कार्य भी अभी नही हो पाया उन्होंने मुख्यमंत्री को मखेत गदेरे पर यथाशीघ्र पुल लगाने की माँग की। मुख्यमंत्री के आलावा क्षेत्रीय विधायक भरत सिह चौधरी, लो नि मंत्री उत्तराखंड, प्रभारी मंत्री, जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह को भी इस बावत ज्ञापन भेजा गया
ज्ञापन मे मोर्चा गढ़वाल सह संयोजक आशीष कंडारी, विकास डिमरी आदि के हस्ताक्षर मौजूद हैं


