हिमालय की आवाज न्यूज पोर्टल।
डीजीएम (DGM) की टीम द्वारा जोशीमठ के पेनखंंडा इटंर कालेज मे किया गया स्वच्छता पर निबंध चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन।
प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले 10 सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित।
जोशीमठ। पैनखंडा इंटर कालेज सलूड़ डूंग्रा जोशीमठ में आज THDC विष्णुगाड़ परियोजना के DGM वाई एस चौहान और उनकी टीम के द्वारा स्वछता पर निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
जिसमें 10 सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को पुरूस्कृत किया गया। कार्यक्रम में बच्चों को संबोधित करते हुए परियोजना DGM वाई एस चौहान ने कहा कि आने वाले समय मे परियोजना द्वारा विद्यालय के विकास हेतु अन्य कार्यक्रमों की रूपरेखा भी बनाई जाएगी।
विद्यार्थियों के लिये के लिए हर समय उनकी पूरी टीम समर्पित है, साथ ही भविष्य में अनेको प्रतियोगिता परियोजना के द्वारा कराए जाने व विद्यालय को पूर्ण रूप से सरंक्षण प्रदान करने पर भी परियोजना DGM के द्वारा अश्वासन दिया गया। उन्होंने विद्यार्थियों को परियोजना प्रोजेक्ट का भ्रमण निमंत्रण दिया।
इस मौके पर प्रधानाचार्य जगदीश चौहान ने परियोजना DGM एवं उनकी टीम का धन्यवाद करते हुए कहा कि निबंध लेखन और पेंटिंग प्रतियोगिताओं से छात्रों को रचनात्मक रूप से तराशने का अवसर मिलता है।
उन्होंने कहा कि पुरस्कृत विद्यार्थियों के अलावा अन्य बच्चों का कार्य उत्कृष्ट रहा है कार्यक्रम के अंत में नवप्रभात, दिव्या , स्मिता , कृष्णा, सिमरन, स्नेहा छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में एन सी सी के कर्मठ अधिकारी मदन मोहन जोशी, स्काउट गाइड प्रभारी आशीष मिश्रा, जगदीश चौहान, राकेश फर्स्वाण, ओम प्रकाश शाह, सतेंद्र कुमार, राजेश तिवारी, वीरेंद्र आर्य, ज्योति कुंवर, सरिता सकलानी, प्रियंका रावत सहित छात्र छात्राएं मौजूद रहे।