हिमालय की आवाज न्यूज पोर्टल
जखोली प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने मुख्य अतिथि के रुप मे उपस्थित होकर दीप प्रज्वलित कर किया तीन दिवसीय बड़मा महोत्सव का शुभारंभ।
इस अवसर पर मेले के मुख्य अतिथि ने 10 लाख रुपये सामुदायिक भवन और 5 लाख रुपये मंच निर्माण हेतू की घोषणा।
जखोली। विकासखण्ड जखोली की बड़मा पट्टी में तीन दिवसीय बड़मा महोत्सव रंगारंग कार्यक्रमों के साथ शुरु हो गया है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने दस लाख रुपए सामुदायिक भवन व पांच रुपए मेला मंच निर्माण के लिए देने की घोषणा की है।
इस अवसर पर प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने जनता उमावि थाती दिग्धार में प्रमुख निधि निर्मित मंच का लोकार्पण किया है। मेले में स्थानीय स्कूली बच्चों व महिला मंगल दलों के साथ ही लोकगायक किशन महिपाल व सूरजपाल के गीतों की शानदार प्रस्तुतियों पर दर्शक झूमने को मजबूर हो गये।
शुक्रवार को बड़मा पट्टी के थाती दिग्धार प्रांगण में आयोजित तीन दिवसीय बड़मा महोत्सव की शुरुआत करते हुए ब्लाक प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल ने कहा कि मेले हमारी सांस्कृतिक धरोहर हैं,जो हमें आपस में जोड़े रखती हैं। स्थानीय स्तर पर मेला आयोजन से जहां जनता को ज्यादा से ज्यादा विभागीय योजनाओं की जानकारी उपलब्ध होगी, वहीं ऐसे मंचों पर हमारे स्थानीय कलाकारों एवं स्कूली बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता हैं।
इस मौके पर लोकगायक किशन महिपाल ने अपने प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर मेलाध्यक्ष विशम्बर सिंह रावत,संरक्षक पूर्व जिपंस बीरेंद्र सिंह बुटोला, कांग्रेस जिलाध्यक्ष कुंवर सजवाण, ब्लाक अध्यक्ष सुरेंद्र सकलानी, पूर्व प्रमुख जगदेश्वरी भारद्वाज, पूर्व प्रधान संघ जिलाध्यक्ष धनराज बंगारी, कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग जिलाध्यक्ष दिलवरी लाल, सांसद प्रतिनिधि कुलिन्द्र राणा, हयात सिंह राणा, त्रिलोक सिंह रौतेला, प्रशान्त डोभाल, दीपक भण्डारी, दीपक पंवार शूरबीर राणा, सुन्दरी देवी शाह, कार्यक्रम संचालक मेला सचिव प्रदीप रावत कालीचरण रावत, मनोज रौथाण, उम्मेदसिंह रौथाण, नरेश भट्ट, त्रिलोक रावत, त्रिपन सिंह रौथाण बलराम पवार, संदीप रावत, त्रिलोक सिंह रावत, जगदीश नेगी, जगदीश भारद्वाज, जय ओम प्रकाश, क्षेत्र पंचायत सदस्य नीमा देवी रौथाण अनीता पवार, महादेव मैठाणी, विनोद मैठाणी, संजय मैठाणी, आनंद सिंह रौथाण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं स्थानीय जनता मौजूद थी।