शिक्षा विभाग द्वारा लाखो रूपये की लागत से निर्मित स्कूल भवन मात्र सात साल मे आ गया जर्जर स्थिति मे

शिक्षा विभाग द्वारा लाखो रूपये की लागत से निर्मित स्कूल भवन मात्र सात साल मे आ गया जर्जर स्थिति मे
खबर शेयर करें:

 रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो

शिक्षा विभाग द्वारा लाखो रूपये की लागत से निर्मित स्कूल भवन मात्र सात साल मे आ गया जर्जर स्थिति मे।


विकासखंड जखोली के अन्तर्गत ग्राम पंचायत रोठिया मे प्राथमिक विद्यालय का निर्मित भवन की गुणवत्ता पर सवालिया निशान उठने शूरू हो गये हैं।

ज्ञात हो कि रोठिया गांव मे शिक्षा विभाग ने 2017 मे  15 लाख 20 हजार रू की लागत से स्कूल भवन का निर्माण करवाया गया था कि अभी भवन को बने मात्र 7 बर्ष का समय ही बीता था लेकिन इतने कम अवधी मे भवन का जीर्णशीर्ण स्थिति मे होना ठेकेदार द्वारा लाखों रू की लागत से निर्मित स्कूल भवन पर घटिया सामग्री का इस्तेमाल करना बताया जा रहा है।इतनी अल्प अवधी मे भवन का जर्जर स्थित मे हो जाना साफ बंया कर रही है कि कार्यदायी संस्था द्वारा भवन निमार्ण मे अनिमितताए बरती गयी हैं।

ग्राम पंचायत रोठिया के सामाजिक कार्यकर्ता गिरीश सिंधवाल ने बताया कि इस संमन्ध मे मैने जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग को भवन के जाँच किये जाने के समन्ध मे दो प्रार्थना पत्र दिये जिसमे पहला पत्र माह अक्टूबर मे होने वाले जनता दरबार मे दिया गया था वही दूसरा पत्र 1 जनवरी 2024 को जिलाधिकारी को दिया गया।

जिससे कि जिलाधिकारी. ने जाँच कराने का अश्वासन दिया था लेकिन आज तीन माह का समय बीत जाने के बावजूद भी न किसी प्रकार की जाँच जिलाधिकारी द्वारा करवायी गयी और नाही कोई सूचना दी गयी।

वही गिरीश सिंधवाल का ये भी कहना है कि अभी हाल मे मै जिलाधिकारी से भी मिला हूँ, उन्होंने फिर एक सप्ताह का समय दिया था ,एक सप्ताह भी गुजर चुका है लेकिन भी तक कोई कार्यवाही नही की गयी।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->