हिमालय की आवाज/न्यूज पोर्टल
भारत का संविधान खतरे में है की एक रट पकड़े हुए ओर खुद गरीबों के मसीहा समझने वाले नेताजी के घर पर मिला नकदी का पहाड़।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूंका धीरज साहू का पुतला।
धीरज साहू के घर पर मिले 220 करोड़ नकद ओर जेवलरी।
रुद्रप्रयाग -झारखंड में कांग्रेस के बड़े नेता एवं राज्यसभा सांसद धीरज साहू के घर पर आयकर विभाग के छापे में 220 करोड़ रुपये अवैध नगदी व देश में उनके अन्य कई स्थानों पर अवैध सम्पत्ति सहित कई ज्वैलरी मिलने पर घोर निंदा कर विरोध में भारतीय जनता पार्टी रुद्रप्रयाग के द्वारा मुख्य बाज़ार में पुतला दहन किया गया ।
भाजपा जिला अध्यक्ष महाबीर पंवार के नेतृत्व में कार्य कर्ताओं द्वारा झारखंड के कांग्रेस नेता धीरज साहू के घर में रखी इतनी बडी अवैध सम्पत्ति के बिरोध में काग्रेस नेता का पुतला दहन किया गया ।जिला अध्यक्ष महाबीर पंवार ने कहा कि कांग्रेस के राज में पूर्व से ही देश में अवैध कारोबार एवं आयकर चोरी का मुख्य धंधा रहा है जिससे राष्ट्र को समय समय पर राजस्व की बड़ी क्षति पहुँचती रही है
भारतीय जनता पार्टी ने सरकार व आयकर विभाग से कांग्रेस के इस भ्रष्ट राज्य सभा सांसद साहू के साथ अन्य ग़ैर क़ानूनी रूप से धन संपत्ति अर्जित करने वाले भ्रष्ट नेताओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का निवेदन किया है ।
पुतला दहन करने में जिला प्रभारी ॠषि कण्डवाल, नगर मण्डल अध्यक्ष पार्वती गोस्वामी, भूपेन्द्र बिष्ट, दिगम्बर रमलवाण, चरण सिंह राणा, अरुण कपरवाण, चन्द्र मोहन सेमवाल, अमित प्रदाली, आदि रहे


