विकास खण्ड अगस्त्यमुनि के क्षेत्र पंचायत सदस्य की है तीन संताने प्रशासन बेखबर एक्ट की उड़ रही सरेआम धज्जियां

पंचायती राज एक्ट का उलंघन क्षेत्र पंचायत अगस्त्यमुनि में पंचायत सदस्य की 3 जीवित संतानें,
खबर शेयर करें:

 जिनपर है पंचायती राज एक्ट बचाने की जिम्मेदारी वही उड़ा रहे धज्जियां। जिला प्रशासन रुद्रप्रयाग को नही है कानों कान खबर।

रुद्रप्रयाग के विकास खण्ड अगस्त्यमुनि के क्षेत्र पंचायत सदस्य की है तीन संताने, प्रशासन को नही है कोई खबर पंचायत राज एक्ट का हो रहा है उलंघन।

रूद्रप्रयाग। पंचायती राज एक्ट में भले ही 25 जुलाई 2019 के बाद तीन संताने वाले प्रतिनिधि न पद पर रह सकते हैं और ना पंचायती चुनाव लड़ सकते हैं बावजूद अनेकों विकासखण्ड में गाये बगाये इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला अगस्त्यमुनि विकास खण्ड के बीरों वार्ड से आ रहा है जहां वर्तमान क्षेत्रपंचायत सदस्य की तीन संताने हैं बावजूद न केवल वे एक वर्ष से पद पर बने हैं बल्कि इस पूरे मामले की भनक न तो पंचायती राज विभाग को है और ना ही मुख्य विकास अधिकारी को। हालांकि अधिकारी अब जांच की बात जरूर कर रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक अगस्तमुनि विकासखंड के क्षेत्र पंचायत वार्ड बीरों (धनपुर पट्टी) के क्षेत्र पंचायत सदस्य सुरेंद्र नेगी ग्राम च्वींथ की करीब एक वर्ष पूर्व जीवित तीसरी संतान हुई है। हालांकि यह जानकारी क्षेत्र पंचायत सदस्य सुरेन्द्र नेगी को स्वत: ही पंचायतीराज विभाग को देनी चाहिए थी किन्तु वे एक वर्ष से न केवल पद पर बने हैं बल्कि क्षेत्र पंचायत की बैठकों, निधि के कार्यो को बडे आराम से सम्पादित कर रहे हैं। दूसरी तरफ इस बात की जानकारी न पंचायती राज विभाग को है और ना ही मुख्य विकास अधिकारी को।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->