शिक्षक ने किया गूरु और शिष्य के रिश्ते को तार-तार

15 साल की नाबालिग बच्ची के साथ शिक्षक ने किया दुष्कर्म
खबर शेयर करें:


रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो


शिक्षक ने किया गूरु और शिष्य के रिश्ते को तार-तार।


15 साल की नाबालिग बच्ची के साथ शिक्षक ने किया दुष्कर्म। बच्ची को देता था अपराधी शिक्षक कम्प्यूटर की शिक्षा।


पीथौरागढ़-गूरु और शिष्य दोनो भगवान के रुप माने जाते है।आपको अवगत करा दे कि ऐसे पवित्र रिश्ते को कलंकित करने मे कई गूरु पीछे नही हटते है यही आज हम एक ऐसी घटना से ही आपको अवगत कराते है।

मामला पीथौरागढ़ जनपद का है

बता दे कि एक कमप्यूटर  गूरुजी ने नाबालिग लड़की के घर मे जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इस जघन्य अपराध के लिए पुलिस ने अपराधी. को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत कर दिया है।


पुलिस अधीक्षक पीथौरागढ़. लोकेश्वर सिह ने बताया कि जाजरदेवल निवासी एक निवासी एक व्यक्ति द्वारा थाना जाजरदेवल मे तहरीर दी की 9 अगस्त को आधी रात मे लगभग 12:30 बजे एक आज्ञात व्यक्ति उनके घर मे घुस आया जब आयी तो उन्होंने एक व्यक्ति को भागते हुए देखा, जिस पर प्रार्थी ने अपने 15 वर्षीय नाबालिग लड़की से पूछताछ की तो उसने बताया की वो वह व्यक्ति है जो मेरा कम्प्यूटर शिक्षक है।


उस लड़की का ये भी कहना कि वो अक्सर मौका पाकर कमप्यूटर कक्ष मेरे साथ गंदी हरकतें करता है, और कहा कि अगर किसी को बताया तो मै तेरा बदनाम, व जान से मारने की धमकी भी देता था तथा व्हाट्सप मे गन्दी तस्वीरे भेजने. का भी दबाव बनाता था।

  

9.अगस्त की रात को दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद वह फरार हो गया। पुलिस द्वारा मामले मे धारा 354/376/457/506/509/ भा०द० वि० व 5/6 9/10 11/12 पोक्सो के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->