बारिश का कहर - सुमाड़ी बाजार में सड़क का पुस्ता टूटने से मकान के छत पर गिरी कार।
लगातार हो रही बारिश के कारण जनपद रुद्रप्रयाग के तिलवाड़ा बाजार से लगा हुआ बाजार सुमाड़ी में सड़क किनारे पुस्ता टूटने से सड़क किनारे खड़ा वाहन मकान की छत पर गिर गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार हताहत होने की खबर नही है।
पुलिस प्रशासन द्वारा बार बार अपील की जा रही है कि मौसम की विकटता के चलते सावधानी रखें। हिमालय की आवाज न्यूज पोर्टल का सभी से आग्रह है कि अति आवश्यक होने पर ही सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करें और प्रशासन का सहयोग दें


