रामरतन पवांर/ गढवाल ब्यूरो।
सामाजिक बदलाव का केंद्र बनता अनंतनाथ नागराज मंदिर मजेडा: श्यामलाल सुन्दरीयाल।
25 वर्ष पूर्व आस्था श्रद्धा और विश्वास की नीव पर स्थापित अनंतनाथ नागराज मंदिर समिति मजेडा अपने लक्ष्य के अनुरूप धार्मिक, आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक जागरण में कसौटी पर खरा उतरते हुए आज क्षेत्र में सामाजिक बदलाव का अभिनव केंद्र बन गया है ।
एक ओर अनवरत धार्मिक एवं आध्यात्मिक जागरण के तहत राम कथा ,गौ कथा एवं भागवत कथा के साथ ही श्रीमद् देवी भागवत कथा श्रंखलाओं का भव्य आयोजन तो दूसरी ओर क्षेत्र में गरीब, असहाय एवं सामाजिक वआर्थिक रूप से वंचित समुदाय के उत्थान के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य एवं जन जागरण के माध्यम से सामाजिक बदलाव की अनूठी पहल नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। इतना ही नहीं क्षेत्र की जनता का मंदिर के प्रति आस्था के अटूट रिश्ते को चोर डिगाने की जगह और सुदृढ़ कर गए।
आस्था का ऐसा सैलाव कि मंदिर से चोरी हुई 80 घंटियों की जगह आस्थावान क्षेत्रीय जनता ने एक समान 165 नई घंटियों का पूजन कर मंदिर में स्थापित कर दिया ।
वहीं रजत जयंती वर्ष पर 4 जून से 10 जून 2023 तक आयोजित भव्य एवं ऐतिहासिक जल कलश यात्रा, शतचंडी यज्ञ एवं बाल व्यास मानस मैंदोलिया जी के श्री मुख से भागवत कथा प्रवचन, धार्मिक एवं आध्यात्मिक जागरण की दिशा में महत्वपूर्ण छाप छोड़ गया तो दूसरी ओर निशुल्क चिकित्सा शिविरों के आयोजन के साथ ही विशाल जन जागरण की पहल ने रजत जयंती वर्ष के कार्यक्रम को यादगार बना दिया ।
धर्म और आस्था के केंद्र अनंतनाथ नागराज मंदिर ने आस्थावान क्षेत्रीय जनता को धार्मिक एवं आध्यात्मिक रूप से समृद्ध तो किया ही है ,वहीं आस्था के इस मंदिर ने साबित कर दिया कि श्रद्धा और विश्वास की नींव पर स्थापित मंदिर सामाजिक बदलाव के श्रेष्ठ संवाहक सिद्ध हो सकते हैं।
आज से 25 वर्ष पूर्व सन 1998 में तल्ला किनाथ विकासखंड नैनीडांडा जनपद पौड़ी गढ़वाल हाल 35 हिमालय अपार्टमेंट पटपड़गंज दिल्ली निवासी पूर्व अप्पर केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त मुख्यालय दिल्ली भारत सरकार ,बीएन शर्मा की अध्यक्षता में स्थापित अनंतनाथ नागराज मंदिर समिति मजेड़ा अपने स्थापना काल से निरंतर सामाजिक जागरण एवं सेवा के संकल्प के नित नए कीर्तिमान स्थापित करती रही है ।
भारत सरकार में सेवाकाल के दौरान पर्दे के पीछे रहकर संस्था के उद्देश्य और सामाजिक सरोकारों के लिए निरंतर अग्रसर रहे वी एन शर्मा सेवा निवृत्ति के बाद सामाजिक बदलाव को नए आयाम दे रहे हैं। विगत 25 वर्षों के दौरान जनपद पौड़ी गढ़वाल के साथ ही जनपद अल्मोड़ा के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में 80 निशुल्क चिकित्सा शिविरों के माध्यम से संस्था द्वारा बारह सौ से अधिक नेत्र रोगियों को चश्में एवम मोतियाबिंद नेत्र रोग से पीड़ित रोगियों को निशुल्क लैंस प्रत्यारोपित कर नेत्र ज्योति प्रदान की गई।
आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविरों में चिकित्सा विशेषज्ञों की देखरेख में विकलांगों को आर्टिफिशियल अंग एवं दवाइयां निशुल्क वितरित की गई ।इसके साथ ही शैक्षणिक उन्नयन के तहत जनपद के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में निशुल्क शिक्षण सामग्री के साथ ही आर्थिक एवं सामाजिक रूप से वंचित शिक्षार्थियों को जैकेट जूते एवं अन्य आवश्यक सामग्री के वितरण का सिलसिला अनवरत जारी है।
इस वर्ष 4 से 10 जून 2023 तक अनंतनाथ नागराज मंदिर स्थापना के रजत जयंती वर्ष को यादगार बनाते हुए मंदिर समिति ने धार्मिक एवं आध्यात्मिक जागरण के साथ ही स्वास्थ्य जागरण की दिशा में अनूठी पहल शुरू की है।
धार्मिक एवं आध्यात्मिक जागरण के तहत शतचंडी यज्ञ के साथ ही बाल व्यास मानस मैंदोलिया के श्री मुख से भागवत कथा प्रवचन, भव्य जल कलश यात्रा एवं सेम मुखेम से अनिल पोखरियाल द्वारा लाई गई ज्योति, जहां कार्यक्रम के आकर्षण का मुख्य केंद्र रहे वहीं चिकित्सा सुविधाओं से वंचित जनपद के इस दूरस्थ क्षेत्र में निशुल्क चिकित्सा शिविरों के आयोजन व स्वास्थ्य जागरण की अभिनव पहल को जनता ने स्वास्थ्य जागरूकता की दिशा में मील का पत्थर बताया ।
इस दौरान हंस फाउंडेशन के सौजन्य से नेत्र एवं नाक, कान गला विशेषज्ञ द्वारा नेत्र रोगियों को निशुल्क चश्में एवं कान के श्रवण यंत्र के साथ ही निशुल्क दवाइयां वितरित की गई वहीं इस दौरान चामुंडा अस्पताल काशीपुर के सुप्रसिद्ध चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ यशपाल रावत एवं उनकी पूरी टीम ने निशुल्क सेवाएं प्रदान की।
इसके साथ ही पूर्व निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं उत्तराखंड डॉक्टर जे पी जोशी एवं अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश के कैंसर विशेषज्ञ एवम उत्तराखंड मानव सेवा समिति दिल्ली के चिकित्सा सलाहकार डॉ दीपक सुंदरियाल ने रोगियों का चिकित्सा परीक्षण कर इस अवसर पर कैंसर की रोकथाम पर झंडू के सहयोग से आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में कैंसर से बचाव व रोकथाम पर व्यापक रूप से प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने निशुल्क चिकित्सा शिविर में लाभार्थियों को चश्में एवं श्रवण यंत्र प्रदान करते हुए कहा कि पूर्व भविष्य निधि आयुक्त श्री बी एन शर्मा की अध्यक्षता में अनंतनाथ नागराज मंदिर मजेडा जहां क्षेत्र में आस्था और विश्वास का अभिनव केंद्र बना है। वहीं उनके नेतृत्व में क्षेत्र में चलाए जा रहे शिक्षा स्वास्थ्य एवं सामाजिक बदलाव की मुहिम नए आयाम स्थापित करेगा ।
इस अवसर पर वासुकी फाउंडेशन के अध्यक्ष पी एन शर्मा, पी सी शर्मा, श्याम लाल शर्मा एवं महानंद शर्मा ने कार्यक्रम में विशेष योगदान दिया।



