रामरतन पवांर/ गढ़वाल ब्यूरो।
पहाड़ी से मलबा आने के कारण तीन यात्री वाहन आये चपेट में।
दुर्घटना मे पुलिस मीडिया सेल के अनुसार 27 लोग हुए घायल, लोगो की घटना स्थल पर हुई दर्दनाक मौत।
उत्तरकाशी-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थान गंगनानी मे कल रात्री यानी 11 जुलाई को करीब 8:00 के लगभग यात्रियों के तीन वाहन पहाड़ी से मलबा आ जाने के कारण मलबे की चपेट मे आ गये थे, खबर मिलते ही जिलाधिकारी उत्तरकाशी अभिषेक रूहेला एवं पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी एसडीआरएफ की टीम सहित घटना स्थल पहुंचे।
यथाशीघ्र आपदा टीम द्वारा घायलो क रेस्क्यू कार्य शूरु कर दिया गया, तथा दुर्घटना मे. घायल हुये 27 लोगो को घायलो को रेस्क्यू कर उपचार हेतू अस्पताल भेजा गया तथा दुर्घटना मे 4 लोगो की दर्दनाक मौत हो गयी चारो मृतकों के शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया वही मार्ग को सूचारू करने हेतू कार्य गतिमान है।


