दर्दनाक हादसा- वाहन पहले सड़क पर पलटा फिर खाई में गिरा ।

सवारियों से भरा वाहन पहले पलटा सड़क पर, फिर 500 मीटर खाई से होकर गिरा रामगंगा नदी मे, वाहन मे 10 लोग थे सवार, 10 मे से नौ लोगो की मृत्यु,
खबर शेयर करें:

रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो।

सवारियों से भरा वाहन पहले पलटा सड़क पर, फिर 500 मीटर खाई से होकर गिरा रामगंगा नदी मे।

सूचना मिलने के मुताबिक वाहन मे 10 लोग थे  सवार, 10 मे से नौ लोगो की घटना स्थल पर मौत मृतक के परिजनों मे मचा हाहाकार।

 पिथौरागढ़ -उतराखंड मे दुर्घटनाओं कि दौर थमने कि नाम नही ले रहा है आये दिन दुर्घटनाओं की  रोजाना खबरे आ रही है।ज्ञात हो कि उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में एक  दर्दनाक हादसा हुआ। जो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है यह वाहन सड़क पर ही. पलट गया और पलटने के बाद रामगंगा नदी मे यह बागेश्वर के सामाने से जा गिरी, पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी ब्लाक मे स्थित  मंदिर जा रही एक जीप सड़क से पलट कर रामगंगा नदी में बताया जा रहा कि वाहन में लोग सवार थे जिसमे कि दस में से नौ लोगों की घटनास्थल पर ही मौत की प्रारंभिक सूचना मिली है।

इस हादसे की सूचना यहां से गुजर रहे दूसरे वाहन चालकों ने दी। यहां से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों की सूचना पर नाचनी थाने से पुलिस, तेजम से राजस्व और आपदा राहत बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं। घटनास्थल अति दुर्गम क्षेत्र है। जीप करीब 500 मीटर से अधिक गहरी खाई से गिरते हुए सीधे नदी मे जा गिरी । जबकि लोगों के शव खाई के बीच नजर आ रहे हैं।

खोयम के प्रधान हीरा सिंह मेहता का कहना है बीती रात्रि भारी वर्षा हुई। जिसके चलते सड़क पर नाला बहने लगा और सड़क धंस गई है जिस कारण से  सड़क जानलेवा हो गई है। जहां सड़क धंसी है, उसी स्थान पर ये दुर्घटना हुईं है। प्रधान ने ये भी बताया कि सभी ग्रामीण रेस्क्यू का कार्य कर रहे हैं।

 वही क्षेत्रीय विधायक हरीश धामी ने जिला अधिकारी सहित जिले के आला अधिकारियों से घटना की जानकारी ,उन्होंने अधिकारियों से तत्काल होकरा पहुंच कर रेस्क्यू तेज करने को कहा है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के संबंध में वह मुख्यमंत्री से बात कर मृतक के परिजनो को उचित मुआवजा देने की मांग करेंगे। विधायक हरीश धामी ने इस भयानक दुर्घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।

वाहन दुर्घटनाओं की गति उत्तराखण्ड में रुकने का नाम नही ले।रही हैं इसके लिए हमें स्वयं में चिंतन मनन करने की आवश्यकता है कि ऐसी घटनाएं भविष्य में न हो।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->