श्री तुंगेश्रर महादेव मन्दिर फ्लाशी में, 51कलशो के साथ निकाली गई जल कलश यात्रा

भगवान श्री तुंगेश्रर महादेव मन्दिर फ्लाशी में, 51कलशो के साथ निकाली गई जल कलश यात्रा,12 साल बाद पंचकोटी गाँव मे क्षेत्र की खुशहाली एवं सुख समबृद्वि के
खबर शेयर करें:

 रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो।

भगवान श्री तुंगेश्रर महादेव मन्दिर फ्लाशी में, 51कलशो के साथ निकाली गई जल कलश यात्रा।

12 साल बाद पंचकोटी गाँव मे क्षेत्र की खुशहाली एवं सुख समृद्धि के लिए किया गया  शिवमहापुराण का भव्य व दिव्य आयोजन।


रुद्रप्रयाग-   तल्ला नागपुर क्षेत्र भगवान तुंगेश्वर महादेव के प्रांगण फ्लाशी मे पंचकोटी गांव द्वारा 11 दिन का महाशिवपुराण महायज्ञ का आयोजन किया गया जिस शिव पुराण कथा को सुनने के लिए श्रद्धालुओ ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया

विगत 22 फरवरी से फ्लासी तुगेश्वर महादेव मंदिर में 11 दिवसीय महाशिवपुराण का आयोजन किया जा रहा है 12 वर्ष बाद पंचकोटी गांव व क्षेत्र की खुशहाली सुख शांति समृद्धि के लिए शिवपुराण के आज दसवां दिन भव्य जल कलश यात्रा निकाली गई जिसमें 51 कन्याओं और 6 प्रधान कलशो ने जल कलश यात्रा में प्रतिभाग कर पुण्य अर्जित किया इस कलश यात्रा में हजारों की संख्या में शिव भक्त साक्षी हुए।

कथावाचक हरीश चंद्र  बेंजवाल् के द्वारा  महाशिवपुराण की कथा सुनाते हुए मां गंगा का अवतरण व  जल यात्रा का महत्व बताया स्थानीय किमदन्तियो के अनुसार प्राचीन समय में पांडवों ने ग्राम पंचायत पलासी में 108 मंदिर समूह का निर्माण भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए किया था जिसमें 11 मंदिरों के अवशेष अभी भी सुरक्षित है उन्हीं मंदिर समूह के दो  मंदिर भी 500 मीटर की दूरी पर पढ़ते हैं जिसके नजदीक ही प्राकृतिक जल स्रोत है जब-जब कलश यात्रा शुरू की जाती है इन्हीं स्रोतों से जल लिया जाता है।

महाशिवपुराण कथा मे आज जल कलश यात्रा  के दसवें दिन क्षेत्रीय ग्रामीणों ने  वाद्य यंत्रों के साथ  जल स्रोतों पर एकत्रित हुए तत्पश्चात आचार्यो ने जल स्रोतों की विशेष पूजा अर्चना की उसके बाद जल को कलशो मे भरा गया जैसे ही जल कलश यात्रा अपने गंतव्य को रवाना हुई वैसे ही भक्तों के जयकारों के साथ क्षेत्र इस अवसर पर का माहौल भक्तिमय हो गया  मंदिर पुरोहित एवं  भाजपा सतेराख़ाल-चोपता मंडल अध्यक्ष त्रिलोचन प्रसाद भट्ट  ने बताया भगवान श्री तुंगेश्वर के मंदिर में 11 दिवसीय महाशिवपुराण का आयोजन किया गया था जिसका आज दसवां दिन है और कल 4 मार्च को पूर्णाहुति एवं प्रसाद वितरण  के साथ-साथ महाशिवपुराण का समापन होगा।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->