रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो।
कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महँगाई व गैस सिलेंडरों मे मूल्य बृद्धि किये जाने से केन्द्र व राज्य की भाजपा सरकार के खिलाफ मुख्य बाजार मयाली मे किया प्रर्दशन।
जखोली- केन्द्र सरकार द्वारा घरेलू रसोई गैव व्यावसायिक सिलेंडर मे मूल्य बृदि किये जाने के समन्ध मे काग्रेंस कार्यकर्ताओं ने 3 मार्च को मुख्य बाजार मयाली मे काग्रेंस कमेटी के ब्लाक अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रसाद सकलानी के नेतृत्व मे मुख्य बाजार मयाली मे प्रदर्शन कर भारी विरोध जताया है।
कार्यकर्ताओं ने कहा है कि सरकार ने गैस सिलेंडर ही नही अपितु आम आदमी के दैनिक उपभोग की वस्तुओं मे बेहतासा मूल्य बृद्धि की है जिस कारण से इस महँगाई के चलते आम जनता त्रस्त है, इस महँगाई के चलते आज आम जनता दोहरी मार झेल रही। होटल,रेस्टोरेंट, छोटे छोटे कारोबारियो पर इसका भारी असर देखने को मिल रहा।
काग्रेंस कमेटी के ब्लाक अध्यक्ष सुरेन्द्र सकलानी ने कहा कि केन्द्र और राज्य की सरकारे आम जनता को लुटने का काम कर रही। इन सरकारों द्वारा हर दिन महँगाई बढ़ाना जनता के हित मे नही है। उन्होंने कहा कि अब काग्रेंस पार्टी इस महँगाई को बर्दाश्त नही करेगी। केन्द्र की मोदी सरकार ने पहले ही बढ़ती महँगाई मे घरेलू व व्यवसायिक गैस सिलेण्डर मे मूल्य बृदि किये जाने से आम जनता के घावो मे नमक छिड़कने का काम किया है। काग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार सिलेंडरों मे की गयी बृद्धि को यथाशीघ्र वापस ले।
धरना प्रदर्शन मे सुरेन्द्र सकलानी, त्रेपन सिह भंडारी, लक्ष्मण सिह, दिनेश लाल, दर्शन लाल, द्वारिका कोठारी, कुंडीलाल, नरेन्द्र मेवाड़ सुरेन्द्र काला, विवेक, अजय सकलनी, दीपक काला इत्यादि मौजूद थे।