संकुल स्तरीय "सपनों की उड़ान " प्रतियोगिता मे नन्हें मुन्ने बच्चों ने बिखेरे रंग

संकुल स्तरीय "सपनों की उड़ान " प्रतियोगिता मे नन्हें मुन्ने बच्चों ने बिखेरे रंग,प्राथमिक स्तर पर लोकनृत्य मे भण्डार और नुक्कड़ नाटक मे तिलवाड़ा प्रथम
खबर शेयर करें:

 रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो।

संकुल स्तरीय "सपनों की उड़ान " प्रतियोगिता मे नन्हें मुन्ने बच्चों ने बिखेरे रंग।

प्रतियोगिता के अन्तर्गत संकुल के अधिकांश प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों ने कार्यक्रम मे लिया भाग।

प्राथमिक स्तर पर लोकनृत्य मे भण्डार और नुक्कड़ नाटक मे तिलवाड़ा प्रथम तो उच्च प्राथमिक मे कोटी का कब्जा। 

विस्तृत रिपोर्ट - विद्यालयी शिक्षा के निर्देशन मे संकुल स्तरीय "सपनों की उड़ान " प्रतियोगिता के अन्तर्गत गोर्ती संकुल के अधिकांश प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों ने कार्यक्रम मे शिरकत की. बिभिन्न प्रतियोगी कार्यक्रम मे स्कूली बच्चों की ओर से मनमोहक प्रस्तुतियों के माध्यम से "पढेगी बेटी - बढेगी बेटी" तथा स्वच्छता सहित कई विषयों पर जन जागरूकता दी गयी

यहाँ हुए प्रतियोगी कार्यक्रमो मे लोकनृत्य मे प्राथमिक विद्यालय भण्डार (प्रथम ), बुढना  (द्वितीय) ,गोर्ती (तृतीय)  नुक्कड़ नाटक मे प्राथमिक विद्यालय तलवाड़ा (प्रथम), भण्डार (द्वितीय), गोर्ती तृतीय स्थान  पर रहे 

उच्च प्राथमिक वर्ग मे उच्च प्राथमिक विद्यालय कोटी ने लोकनृत्य, नाटक सहित अन्य ब्यक्तिगत स्पर्धाओं मे प्रथम स्थान पर कब्जा किया

प्राथमिक स्तर पर हुई अन्य स्पर्धाओं मे प्राथमिक विद्यालय तलवाड़ा ने फैंसी ड्रेस तथा पैंटिंग मे प्रथम, प्रेरक गीत और क्विज़ प्रतियोगिता मे द्वितीय स्थान हासिल किया, प्राथमिक विद्यालय भण्डार ने कविता पाठ और   वाद विवाद मे प्रथम स्थान, प्राथमिक विद्यालय बुढना ने प्रेरक गीत मे प्रथम, कविता पाठ मे द्वितीय, प्राथमिक विद्यालय उरोली ने क्विज मे प्रथम, प्राथमिक विद्यालय त्यूंखर ने दीवार पत्रिका मे प्रथम, प्राथमिक विद्यालय उछना ने पैंटिंग मे द्वितीय स्थान,प्राथमिक विद्यालय जीतू पैथर ने  फैंसी ड्रेस मे द्वितीय स्थान, प्राथमिक विद्यालय नवदेव आगर निबन्ध मे प्रथम, ममणी ने द्वितीय स्थान हासिल किया

कार्यक्रम के आयोजन मे गिरीश बडोनी, अनुसूया सिंगवाल, दीपक भट्ट, सुन्दर लाल आर्य, महावीर नेगी, रवींद्र राणा, दिनेश कोठारी, मानवेन्द्र गहरवार, भीमराज,सादेव सिंह, रेखा रतूड़ी, लक्ष्मी शाह, ने शिरकत की कार्यक्रम का संचालन संकुल समन्वयक धीरज श्री कोटी ने किया

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->