शराब के नशे मे बेटे ने धारदार हथियार से वार कर पिता को उतारा मौत के घाट

शराब के नशे मे बेटे ने धारदार हथियार से वार कर पिता को उतारा मौत के घाट,
खबर शेयर करें:

 रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो।

शराब के नशे मे बेटे ने धारदार हथियार से वार कर पिता को उतारा मौत के घाट।

इस घटना के बाद से पूरे परिवार मे मचा कोहराम, हादसा देखकर परिवार सहित गांव वालो के उड़े होश।

पंतनगर नगर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत शांतिपुर नबंर एक में शराब के नशे मे अपने पिता का धारदार हथियार से हत्या कर दी आरोपी ने चाकू से मृतक की छाती मे वार कर दिया था। आननफानन मे उसको घायल अवस्था मे अस्पताल मे भर्ती कराया गया ,जहाँ डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया मृतक का नाम दिवान गीरि बताया जा रहा है।

   आरोपी का पिता पूर्व सैनिक बताया जा रहा है। बेटा अंकिता ने घटना की जानकारी पुलिस को दी थी। जैसे ही पुलिस को घटना की सूचना मिली वैसे ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची वैसे ही आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस की पूछताछ मे पता चला कि मृतक का बेटा भजमन गिरी नशे का आदि था।

    शराब पीकर वो आये दिन अपने घर मे लड़ाई-झगड़ा और मार धाड़ करता था। बृहस्पति रात को वो शराब पीकर आया और घरवालों से झगड़ा करने लगा इसी बीच बचाव करने आये दिवान गिरी 58 वर्ष मनभजन गिरी ने चाकू से से हमला कर लिया। जिस कारण मे दिवान गीरी की छाती मे चाकू लग जाने से वह जख्मी हो गया था। इस घटना के बाद पूरे परिवार मे दुख का पहाड़ टूट गया।

मृतक के परिवार का रो रोकर बूरा हाल है। पड़ोसी बिलखते परिवार को ढाढस बंधवा रहे है। बेटे की शराब की लत पिता की जान ले लेगी ऐसा किसी ने सोचा भी नही था।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->