जखोली बाजार मे खड़े वाहनो को शरारती तत्वो द्वारा सड़क मे फेंक कर पहुचाँया जा रहा है भारी नुकसान

जखोली मुख्यालय के मुख्य बाजार मे खड़े छोटे बड़े वाहनो को नुकसान पहुँचाया जा रहा है। ज्ञात हो को 12 अगस्त देर रात्री को जखोली बाजार मे सड़क के किन्नारे ख
खबर शेयर करें:

 रामरतन सिह पवांर/गढ़वाल ब्यूरो।

जखोली बाजार मे खड़े वाहनो को शरारती तत्वो द्वारा सड़क मे फेंक कर पहुचाँया जा रहा है भारी नुकसान।


व्यापार संघ ने जखोली चौकी प्रभारी को कार्यवाही किये के संबंध मे सौंपा ज्ञापन ।




जखोली- जखोली मुख्यालय के मुख्य बाजार मे खड़े छोटे बड़े वाहनो को नुकसान पहुँचाया जा रहा है। ज्ञात हो को 12  अगस्त देर रात्री को जखोली बाजार मे सड़क के किन्नारे खड़ी स्कूटी,मोटरसाइकिलो को किन्ही शरारती तत्वों के द्वारा सड़क पर पलट दिया, जिस कारण से इन दुपहिया वाहनो को भारी क्षति हुई है। 

आपको बता दे कि रात के समय  नजदीकी गाँवो के रहे्ने वाले व्यक्ति अपने- अपने वाहनो को अपने गनतव्य स्थान पर खड़ा करके अपने घरो को चले जाते है।

लेकिन शरारती तत्वो के द्वारा इस प्रकार से किसी के खड़े वाहनो को हानि पहुँचना शोभा नही देता। वही जखोली के व्यापार संघ अध्यक्ष महावीर सिह पवांर बताया कि घटना की जानकारी लिखित रूप मे चौकी प्रभारी जखोली को दी गयी है।

      व्यापार संघ जखोली ने जखोली पुलिस चौकी प्रभारी को शरारती तत्वों द्वारा खड़े वाहनो को इस प्रकार नुकासान पहुचाँने वालो के खिलाफ शख्त कार्यवाही की जानी चहिये।  व्यापार संघ के जसवन्त सिह, बिरेन्द्र सिह, हरीश, देवेन्द्र सकलानी, गम्भीर सिह, दयाल सिह खण्डा, बृजेश सकलानी आदि पुलिस प्रशासन से शरारती तत्वों के खिलाफ अविलंब शख्त कार्यवाही करने की माँग की।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->