उत्तराखंड में भाजपा डूबता हुआ जहाज, कांग्रेस को मिलेगा चुनाव में प्रचंड बहुमत- सूरज नेगी- BJP sinking ship in Uttarakhand, Congress will get thumping majority in elections: Suraj Negi

खबर शेयर करें:

 उत्तराखंड में भाजपा डूबता हुआ जहाज, कांग्रेस को मिलेगा चुनाव में प्रचंड बहुमत- सूरज नेगी


     उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता सूरज नेगी ने विधानसभा चुनाव में राज्य में भाजपा का सफाया होने की बात कहते हुए कहा कि अब राज्य में भाजपा का जहाज डूबने वाला है धीरे धीरे लोग भाजपा से पलायन करने लगे हैं उन्होंने कहा कि भाजपा में हिटलर शाही राजनीति का अंत होने वाला है साथी जन अपेक्षाओं पर भी भाजपा खरी नहीं उतरी है जनता राज्य में अब कांग्रेस के नेतृत्व में नई सरकार लाने का मन बना चुकी है जिससे अब भाजपा में खलबली मच शुरू हो गई है

 श्री नेगी ने कहा जनता के आक्रोश को देखते हुए कई नेता भाजपा से विदाई चाहते हैं साथ ही उन्हें यह भी आभास हो गया है, कि जनता किसी भी कीमत पर भाजपा को राज्य में मौका नहीं देना चाहती है क्योंकि राज्य में सरकार महंगाई बेरोजगारी बिगड़ती कानून व्यवस्था बेलगाम अफसरशाही के चलते बुरी तरह फेल साबित हुई है जनता की सुनवाई भी सरकार में ना के बराबर रही है

श्री नेगी ने कहा कि जनता ने देख लिया है सरकार के डबल इंजन से राज्य में केवल मुख्यमंत्री को ही ढोया गया है जिसके चलते राज्य के असल मुद्दों को प्राथमिकता ही नहीं मिल पाई है। अब वक्त आ गया है भाजपा के इन फेल इंजनों को कबाड़ खाने में जमा कर दिया जाए तथा राज्य में कांग्रेस के नेतृत्व में जनता के आशाओं के अनुरूप नई सरकार का मार्ग प्रशस्त किया जाए

श्री नेगी ने कहा कि भाजपा अपने कुछ विधायकों के टिकट काटकर नए लोगों को मौका देने की बात कहकर जनता का ध्यान महंगाई बेरोजगारी किसानों के मुद्दों वह 1 वर्ष में तीन मुख्यमंत्रियों के बदलने जैसे मुद्दों से जनता का ध्यान  भटकाने की कोशिश मात्र करना चाहती है परंतु भाजपा यह भूल गई कि उस ने 5 वर्ष तक जनता को हर मोर्चे पर धोखा दिया और अब भाजपा का जहाज राज्य में डूबने वाला है जिसे अब लोग भाजपा से किनारा करने लग गए हैं

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->