हरक सिह रावत के काग्रेंस मे शामिल होने पर गहवार ने किया घोर विरोध- Gehwar protested strongly when Harak Singh Rawat joined the Congress

हरक सिह रावत के काग्रेंस मे शामिल होने पर गहवार ने किया घोर विरोध, हरक सिह रावत,
खबर शेयर करें:

 रामरतन सिह पवांर/जखोली

हरक सिह रावत के काग्रेंस मे शामिल होने पर गहवार ने किया घोर विरोध।



पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हरक सिह रावत को काग्रेंस मे शामिल करने का लिया फैसला। इस फैसले से हरक सिंह रावत का टूट गया हौंसला ।

जखोली-पूर्व जेष्ठ प्रमुख व वर्तमान मे जखोली बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक तथा काग्रेंस पार्टी से विधायक के प्रबल दावेदार अर्जुन सिह गहरवार ने हरक सिह रावत का काग्रेंस मे सम्मलित होने का घोर विरोध जताया है। गहरवार ने कहा कि पिछले पाँच बर्षो से हरक सिह रावत  भाजपा सरकार मे मंत्री पद पर आसीन होकर मलाई खाते रहे और काग्रेंस की बुराई करते रहे। अब जब चुनाव का समय आया तो टिकट को पाने के लिए भाजपा छोड़ काग्रेंस पार्टी को फिर से अख्तियार कर लिया।

हरक सिह रावत का पुनः काग्रेस मे भाजपा छोड़ काग्रेंस मे सम्मलित होना भाजपा से अपने और अपनी पुत्र के लिए मन चाहा टिकट का दबाव पार्टी पर कर रहे थे जिस कारण से भाजपा ने हरक सिह रावत को पार्टी से ही दरकिनार कर दिया। गहरवार ने बताया है कि अगर रावत भाजपा छोड़ काग्रेंस मे सम्मलित  होते है तो फिर ये काग्रेंस कार्यकर्ताओं के साथ धोखा होगा।और जनता के बीच अच्छा सन्देश नही जायेगा।

अर्जुन सिह गहरवार ने ये भी बताया है कि रावत का मुख्य मकसद काग्रेंस मे शामिल होना स्वयं मुख्यमंत्री बनना है। और साथ ही साथ काग्रेस के दो जो मुख्यमंत्री के प्रबल दावेदार है उनको हराने का भी काम करेंगे।

क्योंकि वर्तमान स्थिति को देखते हुए और एक सर्वे के दौरान उतराखंड मे काग्रेंस की सरकार बन रही है।अगर वास्तविक रुप से हरक सिह को पार्टी मे फिर से जगह दी जाती है तो जीती हुई  बाजी हाथ से फिसल सकती है, इसलिए हरक सिह को पार्टी मे सम्मलित करने का गहरवार ने आपति जताई है।उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का धन्यवाद अदा करते हुए कहा कि उन्होंने काग्रेंस पार्टी के कार्यकर्ताओं के मनोबल को ध्यान मे रखते हुए हरक रावत को पार्टी मे सम्मलित न किये जाने का फैसला लिया है।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->