मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप टीम का मतदाता जागरूकता अभियान- Voter awareness campaign of sweep team to make voters aware

खबर शेयर करें:

राजेश भट्ट/ रुद्रप्रयाग 

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप टीम का मतदाता जागरूकता अभियान

लोकतंत्र में  मतदाताओं की शत प्रतिशत  भागीदारी को सुनिश्चित करने  लिए जनपद रुद्रप्रयाग में स्वीप टीम द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। वृद्धजनों की भागीदारी भी मतदान में रहे के लिए बैलेट के माध्यम से मतदान कैसे किया जाय के लिए जागरूकता अभियान का मुख्य लक्ष्य है।

पहली बार वृद्धजनों के लिए चुनाव आयोग की तरफ से यह बहुत अच्छा निर्णय लिया गया है। 

विधान सभा निर्वाचन को लेकर स्वीप टीम द्वारा लोगों को मतदान हेतु लगातार जागरुक किया जा रहा है। चुनाव आयोग द्वारा दिव्यांगजनों व 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं को वैलेट पेपर के माध्यम से वोट देने की सुविधा की जानकारी भी स्वीप टीम द्वारा दी जा रही है।



          प्रसिद्ध पर्यटक स्थल चोपता में जनपद आइकाॅन सदस्य लखपत राणा ने स्थानीय उद्यमियों, व्यवसायियों व आम जन को विधान सभा निर्वाचन में मतदान करने हेतु जागरुक करते हुए शपथ दिलाई जा रही है। उनके द्वारा जन सामान्य को कोरोना से बचाव के उपाय व कोरोना गाइड लाइन की जानकारी भी दी जा रही है। केदारनाथ क्षेत्र के अंतर्गत ऊखीमठ के कई गांवों में बर्फ जमी है। इसके बावजूद स्वीप टीम द्वारा गांव-गांव में जाकर ग्रामीणों को मतदान हेतु प्रेरित करने का शानदार काम किया जा रहा है।

जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग द्वारा कोविड संक्रमण से बचाव हेतु संदेश -

 
खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->