ऑपरेशन के बहाने मासूम बच्चे की किडनी निकाली, 15 के खिलाफ मामला दर्ज ।
मथुरा/डीग: उत्तर प्रदेश और राजस्थान के सीमावर्ती इलाके से एक रूह कंपा देने वाली घटना सामने आई है। मथुरा के कांता देवी (KD) मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों पर आरोप लगा है कि उन्होंने डेढ़ साल के मासूम बच्चे के पेट के ऑपरेशन के बहाने उसकी एक किडनी निकाल ली। कोर्ट के कड़े रुख के बाद अब अस्पताल के डायरेक्टर और डॉक्टरों समेत 15 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।
राजस्थान के डीग जिले (पहाड़ी तहसील) के निवासी भीम सिंह ने बताया कि मई 2024 में उनके डेढ़ वर्षीय पुत्र मयंक के पेट में तेज दर्द उठा था। वे उसे इलाज के लिए मथुरा के KD मेडिकल कॉलेज ले गए। वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि बच्चे के पेट में गांठ है और तुरंत ऑपरेशन करना होगा।
परिजनों की सहमति के बाद ऑपरेशन किया गया और बच्चा स्वस्थ होकर घर लौट आया। लेकिन असली सच्चाई डेढ़ साल बाद सामने आई।
दोबारा दर्द होने पर खुला 'किडनी चोरी' का राज
दिसंबर 2025 में जब बच्चे को दोबारा पेट में दर्द की शिकायत हुई, तो पिता उसे दूसरे अस्पताल ले गए। वहां हुए अल्ट्रासाउंड और जांच रिपोर्ट को देखकर परिजनों के होश उड़ गए। रिपोर्ट में पता चला कि बच्चे की एक किडनी शरीर से गायब है।
पीड़ित पिता भीम सिंह का आरोप है कि:
मई 2024 में हुए ऑपरेशन के दौरान ही डॉक्टरों ने अवैध रूप से किडनी निकाल ली।
अस्पताल प्रशासन से शिकायत करने पर उन्हें डराया-धमकाया गया।
स्थानीय पुलिस ने शुरुआत में कोई कार्रवाई नहीं की।
कोर्ट के आदेश पर एक्शन
पुलिस द्वारा सुनवाई न होने पर पीड़ित ने न्याय के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया। मामले की गंभीरता को देखते हुए कोर्ट ने एफआईआर के आदेश दिए। अब पुलिस ने अस्पताल के डॉ. श्याम बिहारी शर्मा, डॉ. आशीष, डॉ. दीपक अग्रवाल और डायरेक्टर समेत 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
इस घटना ने स्वास्थ्य जगत और सीमावर्ती इलाकों में हड़कंप मचा दिया है। राजस्थान और उत्तर प्रदेश की पुलिस संयुक्त रूप से मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट्स और ऑपरेशन के दस्तावेजों को कब्जे में लेकर गहनता से पड़ताल की जाएगी कि आखिर बिना जानकारी के बच्चे की किडनी कैसे गायब हुई।
नोट: इस खबर के बाद क्षेत्र में निजी अस्पतालों की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं। पीड़ित परिवार अब न्याय और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहा है।


