रिश्तों का कत्ल: टिहरी में कलयुगी मां और भाई का खौफनाक चेहरा

घनसाली के लसियाल गांव की घटना सगे भाई ने काटे छोटे भाई के हाथ,
खबर शेयर करें:

 

रिश्तों का कत्ल: टिहरी में कलयुगी मां और भाई का खौफनाक चेहरा।

हमले के बाद छोटे भाई के काटने पड़े दोनों हाथ।घर बुलाकर रची गई खूनी साजिश।

टिहरी गढ़वाल। देवभूमि के शांत पर्वतीय अंचलों से एक ऐसी सनसनीखेज वारदात सामने आई है जिसने मानवता और पवित्र रिश्तों को शर्मसार कर दिया है। जनपद के बालगंगा तहसील स्थित बासर पट्टी के लस्याल गांव में एक मां, बड़े भाई और भाभी ने मिलकर अपने ही घर के छोटे बेटे पर जानलेवा हमला कर दिया। हमला इतना बर्बर था कि घायल युवक की जान बचाने के लिए डॉक्टरों को उसके दोनों हाथ काटने पड़े।

मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित अंग्रेज सिंह (पुत्र स्वर्गीय गजे सिंह) का अपने परिवार के साथ किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। विवाद इतना बढ़ा कि अंग्रेज सिंह की मां जेठी देवी और उसकी भाभी ने मुंबई के एक होटल में कार्यरत बड़े भाई पूरब सिंह को घर बुला लिया। 20 दिसंबर की देर रात जैसे ही पूरब सिंह गांव पहुंचा, तीनों ने मिलकर अंग्रेज सिंह को घेर लिया और उस पर चाकू व अन्य धारदार हथियारों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

आरोपियों ने अंग्रेज सिंह के गले और दोनों हाथों पर इतने गहरे वार किए कि उसके हाथों की हड्डियां शरीर से बाहर निकल आईं। दिल दहला देने वाली बात यह है कि गंभीर रूप से घायल अंग्रेज सिंह शनिवार सुबह से दोपहर तक गांव में ही खून से लथपथ हालत में तड़पता रहा, लेकिन किसी ने उसकी सुध नहीं ली।

हैरत की बात यह है कि हमला करने के बाद खुद बड़ा भाई पूरब सिंह ही उसे 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर ले गया। वहां युवक की नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे श्रीनगर बेस अस्पताल रेफर कर दिया। सूत्रों के मुताबिक, संक्रमण फैलने और घाव गहरे होने के कारण डॉक्टरों को अंग्रेज सिंह की जान बचाने के लिए उसके दोनों हाथ काटने पड़े।

इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश पैदा कर दिया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। स्थानीय ग्रामीणों में इस घटना को लेकर गहरा रोष है कि कैसे एक मां और भाई अपने ही खून के इतने बड़े दुश्मन बन गए।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:
Next
This is the most recent post.
Previous
पुरानी पोस्ट

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->