24वें बण्ड विकास मेले का भव्य समापन

बण्ड विकास मेला सांस्कृतिक व औद्योगिक पहचान,
खबर शेयर करें:

 

24वें बण्ड विकास मेले का भव्य समापन।

 मुख्यमंत्री धामी ने की शिरकत, महिला समूहों को मिली सौगात।

चमोली (पीपलकोटी): जनपद के सेमलडाला क्रीड़ा मैदान, पीपलकोटी में आयोजित '24वें बण्ड विकास औद्योगिक, पर्यटन, किसान एवं सांस्कृतिक मेले' का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में भव्य समापन हुआ। मुख्यमंत्री के हेलीपैड पहुँचने पर जिलाधिकारी चमोली गौरव कुमार और पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पँवार ने उनकी अगवानी की। इस दौरान एसपी चमोली ने मुख्यमंत्री को 'हरित उत्तराखण्ड' के संकल्प के प्रतीक के रूप में पौधा भेंट कर उनका आत्मीय स्वागत किया। चमोली पुलिस के जवानों ने मुख्यमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर देते हुए शानदार सेरेमोनियल सलामी दी, जिसने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ा दिया।

समापन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बण्ड क्षेत्र का यह मेला केवल एक सांस्कृतिक उत्सव नहीं है, बल्कि यह स्थानीय उत्पादों, किसानों और पर्यटन को बढ़ावा देने का एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने जोर देकर कहा कि ऐसे आयोजनों से ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होती है और उत्तराखण्ड की समृद्ध लोकसंस्कृति को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलती है। मुख्यमंत्री ने इस सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति के साथ-साथ जिला व पुलिस प्रशासन की भी सराहना की।

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश में आयोजित होने वाले समस्त राजकीय कार्यक्रमों में अब स्मृति-चिन्ह के रूप में स्थानीय महिला समितियों द्वारा निर्मित पारंपरिक टोपी एवं शॉल ही भेंट किए जाएंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि इस निर्णय से उत्तराखण्ड की सांस्कृतिक पहचान को बढ़ावा मिलने के साथ-साथ महिला स्वयं सहायता समूहों के आर्थिक सशक्तिकरण को भी नई दिशा मिलेगी।

इस अवसर पर थराली विधायक भूपाल राम टम्टा, जिला पंचायत अध्यक्ष दौलत बिष्ट, भाजपा जिलाध्यक्ष गजपाल बर्त्वाल, राज्यमंत्री हरक सिंह नेगी, बीकेटीसी उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती और पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र भंडारी सहित भारी संख्या में जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। कार्यक्रम के सफल संचालन में मेला संरक्षक अतुल शाह, अध्यक्ष देवेन्द्र नेगी, महामंत्री हरीश पुरोहित और सचिव गुलाब सिंह बिष्ट सहित पूरी आयोजन समिति का विशेष सहयोग रहा।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:
Next
This is the most recent post.
Previous
पुरानी पोस्ट

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->