जमीन के नाम पर लाखों की ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार।
फर्जी दस्तावेजों से लगाया था 38 लाख का चूना।
देहरादून। राजधानी की रायवाला पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों के सहारे भूमि विक्रय के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त दिनेश सिंह पडियार ने रायवाला क्षेत्र में टिहरी विस्थापितों के लिए आवंटित भूमि को बेचने का झांसा देकर एक व्यक्ति से 38,25,000 रुपये की मोटी रकम हड़प ली थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) देहरादून के निर्देश पर गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को आईएसबीटी के पास से दबोच लिया है।
फर्जी आधार और दस्तावेजों का जाल
पुलिस जांच में सामने आया कि अभियुक्त दिनेश सिंह पडियार ने जमीन के असली स्वामियों (मूर्ति सिंह और शूरबीर सिंह) के फर्जी आधार कार्ड, इकरारनामे और अनुबंध पत्र तैयार किए थे। उसने असली मालिकों की जगह फर्जी व्यक्तियों को खड़ा कर पीड़ित प्रताप सिंह को झांसे में लिया और उनसे साढ़े 38 लाख रुपये ऐंठ लिए। पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि नशे की लत के कारण उस पर काफी कर्ज हो गया था, जिसे चुकाने के लिए उसने ठगी का यह रास्ता चुना।
पुराना है आपराधिक इतिहास
पकड़ा गया अभियुक्त दिनेश सिंह पडियार (51 वर्ष) मूल रूप से नई टिहरी का निवासी है और वर्तमान में नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में रह रहा था। पुलिस के अनुसार, अभियुक्त के खिलाफ पहले भी देहरादून के प्रेमनगर थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज है। इसके अलावा टिहरी गढ़वाल में भी उसके विरुद्ध चेक बाउंस के कई प्रकरण लंबित हैं। पुलिस अब अन्य जनपदों और राज्यों से भी उसके आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी जुटा रही है।
पुलिस टीम की सफलता
इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में उप-निरीक्षक कुशाल सिंह रावत, कांस्टेबल नंदकिशोर और एसओजी के शीशपाल रावत शामिल रहे। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ आईपीसी की धारा 419, 420, 467, 468, 471 और 120B के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।


