गौचर में राज्यस्तरीय कृषि मेले का भव्य आगाज

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और CM धामी ने किसानों का बढ़ाया उत्साह,
खबर शेयर करें:

 

गौचर में राज्यस्तरीय कृषि मेले का भव्य आगाज।

 केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और CM धामी ने किसानों का बढ़ाया उत्साह।

 (चमोली): किसान दिवस के अवसर पर चमोली जिले के गौचर में भव्य राज्यस्तरीय कृषि मेले की शुरुआत हो गई है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की। दोनों नेताओं ने मेले में कई घंटे बिताकर किसानों का उत्साहवर्धन किया और पहाड़ी कृषि उत्पादों का बारीकी से अवलोकन किया।

​मेले के दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक अलग अंदाज देखने को मिला। उन्होंने न केवल पहाड़ी उत्पादों के स्टॉल देखे, बल्कि उत्तराखंड की पारंपरिक संस्कृति से जुड़ते हुए चक्की (घट) भी चलाई और दूध बिलोया। मेले में स्थानीय किसानों द्वारा तैयार किए गए जैविक उत्पादों और खेती-किसानी के आधुनिक उपकरणों की प्रदर्शनी मुख्य आकर्षण का केंद्र रही।

​एक ओर जहाँ मेले में उत्सव का माहौल था, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार डिमरी के नेतृत्व में कार्यकर्ता 'शिव गंगा वेडिंग प्वाइंट' पर एकत्रित हुए और अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने तथा जंगली जानवरों के आतंक से सुरक्षा जैसे मुद्दों पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

​प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए थे। पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की। इस दौरान तीखी नोकझोंक के बाद पुलिस ने कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। भारी गहमागहमी के बीच भी कृषि मेले का आयोजन जारी रहा, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय किसान और ग्रामीण भाग ले रहे हैं।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->