राजस्व विभाग की लापरवाही का दंश झेल रहे काश्तकार

खाता खतौनी में नाम गलत,
खबर शेयर करें:

 

रुद्रप्रयाग: राजस्व विभाग की लापरवाही का दंश झेल रहे काश्तकार।

खतौनी में गलत नामों से अटके जरूरी प्रमाण पत्र।

रुद्रप्रयाग/जखोली। जनपद रुद्रप्रयाग की जखोली तहसील में राजस्व विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। तहसील के अंतर्गत आने वाले कई गांवों में भू-अभिलेखों (खतौनी) में काश्तकारों के नाम और पैतृक जानकारी गलत दर्ज होने के कारण ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। राजस्व उपनिरीक्षक (लेखपाल) और कानूनगो की इस कथित लापरवाही के कारण युवाओं और छात्रों का भविष्य दांव पर लग गया है। खतौनी में नाम का मिलान न होने की वजह से उनके स्थायी निवास, जाति और आय प्रमाण पत्र जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज तहसील द्वारा निरस्त किए जा रहे हैं।

आर्थिक सहायता पर भी पड़ा बुरा असर

त्रुटिपूर्ण खतौनी का असर केवल दस्तावेजों तक सीमित नहीं है, बल्कि किसानों को मिलने वाली सरकारी आर्थिक सहायता भी रुक गई है। ग्राम पंचायत त्यूँखर के ग्रामीण उदय सिंह रावत ने बताया कि खतौनी में उनका नाम 'उदे सिंह' दर्ज होने के कारण उन्हें 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि' का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसी प्रकार मोहन सिंह का नाम 'मूली सिंह' और मान सिंह का नाम 'मगन सिंह' दर्ज कर दिया गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि परिवार के मुखिया की मृत्यु के बाद वारिसों के नाम दर्ज करते समय लेखपाल जल्दबाजी में गलत नाम चढ़ा देते हैं, जिसे सुधरवाने के लिए काश्तकारों को सालों तक तहसील की चौखट पर माथा रगड़ना पड़ता है।

प्रशासन को आंदोलन की चेतावनी

इस गंभीर समस्या को लेकर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने जिला प्रशासन के खिलाफ कड़ा रोष व्यक्त किया है। पूर्व ज्येष्ठ उपप्रमुख चैन सिंह पंवार, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य लौंगा देवी, राज्य आंदोलनकारी हयात सिंह राणा और पूर्व प्रधान हरीश पुण्डीर सहित कई ग्रामीणों ने कहा कि सरकार के जनसुविधाओं के दावे जमीनी हकीकत से कोसों दूर हैं। उन्होंने मांग की है कि राजस्व विभाग गांव-गांव जाकर विशेष शिविरों का आयोजन करे ताकि इन त्रुटियों को मौके पर ही सुधारा जा सके। ग्रामीणों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इन गलतियों में सुधार नहीं किया गया, तो वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।


खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->