बजीरा सीट पर भाजपा समर्थित उम्मीदवार की शानदार जीत

नीता बुटोला ने कांग्रेस की नीलम बुटोला को 1111 मतों के बड़े अंतर से हराया,
खबर शेयर करें:


जखोली की बजीरा सीट पर भाजपा समर्थित उम्मीदवार की शानदार जीत।

उपचुनाव में नीता बुटोला ने कांग्रेस की नीलम बुटोला को 1111 मतों के बड़े अंतर से हराया, जिला पंचायत में भाजपा को मिला स्पष्ट बहुमत।

रुद्रप्रयाग। जखोली विकासखंड के अंतर्गत बजीरा न्याय पंचायत वार्ड संख्या 8 की रिक्त जिला पंचायत सीट पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) समर्थित उम्मीदवार नीता बुटोला ने शानदार जीत हासिल की है। यह सीट पूर्व जिला पंचायत सदस्य की आकस्मिक मृत्यु के कारण रिक्त हुई थी। इस महत्वपूर्ण मुकाबले में भाजपा समर्थित नीता बुटोला का सीधा मुकाबला कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी नीलम बुटोला से था।

पुनः चुनाव के दौरान, नीता बुटोला ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी नीलम बुटोला पर 1111 मतों के बड़े अंतर से विजय प्राप्त की। नीता बुटोला को कुल 2532 मत मिले, जबकि कांग्रेस समर्थित नीलम बुटोला को मात्र 1421 मतों से ही संतोष करना पड़ा। यह जीत नीता बुटोला के लिए विशेष है, क्योंकि इससे पहले वह त्रिस्तरीय चुनाव में हार का सामना कर चुकी थीं।

इस उपचुनाव के नतीजे ने जिला पंचायत रुद्रप्रयाग की राजनीतिक तस्वीर को स्पष्ट रूप से भाजपा के पक्ष में मोड़ दिया है। इस जीत के साथ, जिला पंचायत में भाजपा की स्थिति बहुमत की हो गई है, जिससे पार्टी को बड़ी राहत मिली है। गौरतलब है कि इससे पूर्व हुए जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों को 09-09 मत बराबर मिले थे। मतों की बराबरी के बाद नीली और काली पेन से मतदान होने को लेकर यह मामला सुर्खियों में रहा था। बजीरा वार्ड की यह जीत अब जिला पंचायत के भीतर भाजपा को निर्णायक बढ़त और स्पष्ट बहुमत प्रदान करती है।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:
Next
This is the most recent post.
Previous
पुरानी पोस्ट

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->