गीड भूतेर में 'चक्रव्यूह' मंचन का भव्य आयोजन

अभिमन्यु वध देख भावुक हुए दर्शक,
खबर शेयर करें:

 

तिलवाड़ा के गीड भूतेर में 'चक्रव्यूह' मंचन का भव्य आयोजन।

 अभिमन्यु वध देख भावुक हुए दर्शक, विधायक ने सड़क निर्माण की घोषणा की।

रुद्रप्रयाग। देवभूमि उत्तराखंड की समृद्ध लोक संस्कृति में पांडवों से जुड़े स्थानों और परंपराओं का महत्वपूर्ण स्थान है, और इसी कड़ी में तिलवाड़ा नगर पंचायत के अंतर्गत गीड भूतेर में चक्रव्यूह मंचन का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक आस्था का प्रतीक बना, बल्कि इसमें स्थानीय जनसमस्याओं पर भी महत्वपूर्ण चर्चा हुई।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि, स्थानीय विधायक श्री भरत सिंह चौधरी ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष विनीता पुरी ने विधायक के समक्ष गीड भूतेर तक 2 किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण और सामुदायिक भवन बनाने की मांग रखी। विधायक चौधरी ने तत्काल मांगों को संज्ञान में लेते हुए घोषणा की कि 2 किमी सड़क के प्रथम चरण की स्वीकृति लोक निर्माण विभाग (PWD) रुद्रप्रयाग को प्रदान कर दी गई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही सड़क सर्वे का कार्य पूर्ण कर निर्माण प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके अतिरिक्त, उन्होंने तिलवाड़ा बाजार में मल्टी-स्टोरेज पार्किंग के निर्माण की भी घोषणा की, जिससे स्थानीय जनता और पर्यटकों को बड़ी राहत मिलेगी।

चक्रव्यूह मंचन के दौरान, जब वीर अभिमन्यु के वध का दृश्य मंचित हुआ, तो वहां उपस्थित महिलाएं और अन्य दर्शक अत्यंत भावुक हो गए। विधायक भरत सिंह चौधरी ने इस प्रकार के आयोजनों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ये हमारी धार्मिक एवं सांस्कृतिक पहचान को मजबूती प्रदान करते हैं। उन्होंने आयोजन समिति की सराहना करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी इन परम्पराओं को आगे बढ़ा रही है, जो अत्यंत प्रशंसनीय है। आसपास के गाँवों से बड़ी संख्या में लोग इस मंचन को देखने के लिए उपस्थित रहे।

इस भव्य आयोजन में भाजपा जिलाध्यक्ष श्री भारत भूषण भट्ट, आयोजन समिति की अध्यक्ष श्रीमती रंजना असवाल, श्री महावीर पंवार, श्री वाचस्पति सेमवाल, श्री विक्रम कण्डारी, श्री शान्ति चमोला सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण और क्षेत्र की जनता उपस्थित रही। यह मंचन पहाड़ की लोक संस्कृति और पांडव परम्परा को जीवंत रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।


खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->