बीजेपी नेताओं के चढ़ते ही टूटा स्टेज, मची अफरा-तफरी

रिसेप्शन के दौरान बड़ा हादसा,
खबर शेयर करें:

 

रिसेप्शन के दौरान बड़ा हादसा, बीजेपी नेताओं के चढ़ते ही टूटा स्टेज, मची अफरा-तफरी।

उत्तर प्रदेश के बलिया शहर में बुधवार देर रात एक शादी के रिसेप्शन समारोह में बड़ा हादसा होते-होते टल गया। मामला रामलीला मैदान का है, जहां एक बीजेपी नेता के इंजीनियर भाई की शादी का भव्य रिसेप्शन चल रहा था। दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर विराजमान थे और नेताओं तथा कार्यकर्ताओं का उन्हें आशीर्वाद देने का सिलसिला जारी था। यह पूरा घटनाक्रम तब हुआ जब बीजेपी जिलाध्यक्ष, बलिया के पूर्व सांसद, विधायक प्रतिनिधि समेत लगभग 40-50 नेता और कार्यकर्ता एक साथ मंच पर चढ़ गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दूल्हे ने जैसे ही एक साथ मंच पर मौजूद सभी गणमान्य अतिथियों के पैर छूकर आशीर्वाद लिया, उसके कुछ ही पलों बाद अत्यधिक बोझ के कारण लकड़ी का यह अस्थायी मंच अचानक भरभरा कर धंस गया। पूरा स्टेज एक तरफ झुकते हुए तेजी से नीचे गिर पड़ा, जिससे मौके पर चीख-पुकार मच गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस अप्रत्याशित घटना के कारण सभी नेता और कार्यकर्ता एक-दूसरे पर गिर पड़े। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी को भी कोई गंभीर चोट नहीं आई, और दूल्हा-दुल्हन भी पूरी तरह सुरक्षित रहे। स्टेज टूटने की यह घटना देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जो अब चर्चा का विषय बनी हुई है।


खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:
Next
This is the most recent post.
Previous
पुरानी पोस्ट

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->