खाद्य सुरक्षा टीम की छापेमारी, त्योहारों से पहले बाजारों में।
खाद्य पदार्थों के 9 नमूने परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भेजे गए।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेशानुसार, आगामी त्योहारों के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा बाजारों की सघन जाँच की जा रही है। इस अभियान के तहत विभाग बाजारों में उपलब्ध खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता को परख रहा है। जनपद के विभिन्न बाजारों में निरीक्षण के दौरान अब तक 9 प्रतिष्ठानों से खाद्य सामग्री के 9 नमूने एकत्र कर परीक्षण हेतु भेजे गए हैं।
सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा, श्री अमिताभ जोशी ने जानकारी दी कि त्योहारी मौसम को ध्यान में रखते हुए बाजारों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक ग्वालदम, नारायणबगड़, चमोली और गोपेश्वर के बाजारों में स्थित मिठाई की दुकानों और अन्य खाद्य सामग्री विक्रेताओं का निरीक्षण पूरा हो चुका है।
इस प्रक्रिया में गुणवत्ता जाँच के लिए 9 प्रतिष्ठानों से नमूने लेकर उन्हें प्रयोगशाला में भेजा गया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह निरीक्षण अभियान तहसील प्रशासन और जिला पूर्ति विभाग की संयुक्त टीमों द्वारा चलाया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान दुकानदारों को स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने और समय सीमा समाप्त हो चुके उत्पादों को तुरंत हटाने के कड़े निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि आम जनता के स्वास्थ्य की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए जिले के बाजारों में खाद्य सामग्री की जाँच का यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। इस निरीक्षण के समय तहसीलदार दीप्तिशिखा और जिला पूर्ति अधिकारी अंकित पांडे भी उपस्थित थे।