नवविवाहिता की संदिग्ध मौत पर महिला आयोग ने मांगी रिपोर्ट

नव विवाहिता की मौत का मामला राज्य महिला आयोग हुआ सक्रिय,
खबर शेयर करें:

 

 नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, महिला आयोग ने मांगी रिपोर्ट।

दहेज उत्पीड़न का आरोप, ससुराल पक्ष पर मुकदमा दर्ज, आयोग अध्यक्ष ने दिए निष्पक्ष जांच के निर्देश।

चमोली। जनपद चमोली के थराली क्षेत्र में एक 23 वर्षीय विवाहिता उर्मिला की रहस्यमयी परिस्थितियों में हुई मौत ने स्थानीय समुदाय को स्तब्ध कर दिया है। इस दुखद घटना पर उत्तराखंड राज्य महिला आयोग ने स्वतः संज्ञान लेते हुए कठोर कार्रवाई के संकेत दिए हैं।

मामले की जानकारी समाचार पत्रों के माध्यम से सामने आई, जिसके अनुसार लगभग दो साल पहले ब्याही गई उर्मिला का एक 11 महीने का बच्चा भी है। प्रारंभिक तौर पर इसे आत्महत्या बताया जा रहा है, लेकिन इस बात की गहन जांच की जा रही है कि कहीं उसे ऐसा करने के लिए मजबूर तो नहीं किया गया।

मृतका की माँ की तहरीर पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सास, ससुर, ननद और देवर के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला पंजीकृत कर लिया है।

इस घटना पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने गहरा खेद जताते हुए इसे अत्यंत गंभीर माना है। उन्होंने कहा, "यह केवल एक दुखद घटना नहीं, बल्कि महिलाओं की सुरक्षा से जुड़ा एक गंभीर सवाल है। हमने चमोली के पुलिस अधीक्षक (एसपी) से पूरे मामले की विस्तृत आख्या तलब की है और यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि जांच प्रक्रिया पारदर्शी और तीव्र हो।"

उन्होंने अपने बयान में यह भी स्पष्ट किया कि इस मामले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा और पीड़िता के परिवार को न्याय दिलाना आयोग की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

आयोग अध्यक्ष ने पुलिस को यह भी निर्देशित किया है कि पीड़ित परिवार को हरसंभव कानूनी मदद मुहैया कराई जाए। साथ ही, घटना की जांच रिपोर्ट दो सप्ताह के भीतर आयोग के समक्ष प्रस्तुत करने का आदेश दिया गया है।

कुसुम कण्डवाल ने आगे कहा, "इस तरह की घटनाएं हमारे समाज पर एक धब्बा हैं। हमें इस सामाजिक कुरीति के खिलाफ एकजुट होकर आवाज उठानी होगी, ताकि भविष्य में किसी और बेटी को इस तरह की पीड़ा से न गुजरना पड़े।"

राज्य महिला आयोग इस पूरे प्रकरण पर अपनी पैनी नजर बनाए रखेगा और न्याय मिलने तक इसे सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखने की बात कही।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->