निर्विरोध चुने गए प्रधान का शव पेड़ पर लटका मिला

पेड़ से लटका मिला निर्विरोध चयनित प्रधान का शव,
खबर शेयर करें:

 हिमालय की आवाज/न्यूज पोर्टल

नवनिर्वाचित प्रधान का शव मिला पेड़ पर लटका हुआ, ग्राम पंचायत द्वारा निर्विरोध रूप से चुना गया था।



पहली नजर मे पुलिस मान रही रही है आत्म हत्या का मामला।

कुमाँऊ मंडल के सीमान्त जिला पिथौरागढ़ के अन्तर्गत डीडीहाट से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आ रही है यहाँ हाल मे ही हुए त्रिस्तरीय चुनाव मे नवनिर्वाचित ग्राम  प्रधान ने गले मे फँदा डालकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि ननकुड़ी गाँव के 40 वर्षीय प्रधान संजय कुमार का शव गाँव के ही नजदीक जंंगल मे पेड़ फर लटका हुआ मिला। प्रधान संजय कुमार को ग्रामीणों ने निर्विरोध चुना था।

घटना की सूचना मिलते ही अस्कोट पुलिस घटना स्थल पर पहुँची और शव को पेड़ से नीचे उतारा। पुलिस ने परिजनो की उपस्थिति मे शव का पंचनामा भर खर पोस्टमार्टम  के लिए जिलि अस्पताल  पिथौरागढ़ भेज दिया गया है।

पुलिस की शूरुआती जाँच मे इसको आत्म हत्या का मामला मान रही है। वही परिजनो के कहने के मुताबिक मृतक संजय कुमार कुछ दिनो से मानसिक तनाव मे चल रहा था।

थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कम्पोज ने बताया कि प्रधान का शव पेड़ मे लटका हुआ मिला, और पहली नजर मे मामला आत्महत्या का माना जा रहा हैl आगे जाँच के बाद ही पता चलेगा।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:
Next
This is the most recent post.
Previous
पुरानी पोस्ट

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->