मुकदमा दर्ज: आपदा पर असंवेदनशील टिप्पणी मामले में पुलिस का एक्शन, प्राथमिकी पंजीकृत।
आपदा की इस घड़ी में असंवेदनशील टिप्पणी करके जनभावनाओं पर प्रहार करना कितना सही।
उत्तराखण्ड का गढ़वाल क्षेत्र आपदा की गंभीर परिस्थितियों से गुजर रहा है। लगातार हो रही बारिश के चलते आम जनजीवन प्रभावित हो रखा है। जहाँ पूरा नन्दानगर संघर्ष कर रहा है, वहीं सोशल मीडिया पर कुछ व्यक्तियों द्वारा की गई असंवेदनशील टिप्पणियों ने स्थानीय लोगों की भावनाएँ आहत की गयी।
👉 मामले की गंभीरता को देखते हुए, वादी कुलदीप सिंह नेगी की तहरीर पर, पुलिस अधीक्षक चमोली श्री सर्वेश पंवार के आदेशानुसार थाना नन्दानगर पुलिस ने कुछ ही घंटों में रफीक खान व अली खान के विरुद्ध थाना नन्दानगर पर मु0अ0सं0 28/2025 धारा 196(1)A, 196(1)B, 352, 353(2) बीएनएस में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी।
चमोली पुलिस का सख़्त संदेश-
• आपदा जैसी संवेदनशील स्थिति में असंवेदनशील टिप्पणी करने वालों को हरगिज़ नहीं छोड़ा जाएगा।
• सोशल मीडिया पर अफवाह, नफरत या भड़काऊ पोस्ट डालने वालों पर तुरंत कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी।
आमजन से अपील- अफवाहों से दूर रहें, शांति बनाए रखें और केवल पुलिस/प्रशासन की आधिकारिक सूचना पर विश्वास करें।