भीरी परकंडी पलद्ववाड़ी मक्कूमठ मोटरमार्ग 28 अगस्त से बन्द।
कोई वैकल्पिक मार्ग न होने के चलते 13 से15 गावँ के निवासियों को हो रही परेशानी।
विकासखण्ड ऊखीमठ के भीरी-मक्कूमठ राज्यमार्ग संख्या 97 विगत 28 अगस्त 2025 की रात हुई बारिश के चलते बाधित हो रखा है। यह राज्यमार्ग NH 107 को जोड़ता है जहां पर मार्ग अवरूद्ध हो रखा है वहा से एनएच की दूरी 2.5 km है।
यह मोटर मार्ग लगभग 15 गांव के लिए जीवनरेखा है जो कि बाधित होने के चलते मूलभूत आवश्यकताओं जेसे मरीज को अस्पताल ले जाना, राशन आदि की पूर्ति करने हेतु एकमात्र साधन है।
क्षेत्र पंचायत सदस्य भींगी वार्ड मीनाक्षी देवी नेगी, क्षेत्र पंचायत सदस्य परकंडी गजेंद्र चौधरी, क्षेत्र पंचायत सदस्य परकंडी द्वितीय सुरेश तंगवान, ग्राम प्रधान श्री सनोज नेगी व प्रधान ग्राम पंचायत परकंडी सुनीता देवी बिष्ट ने जिला प्रशासन रुद्रप्रयाग से अपील की है कि इतने बड़े आबादी वाले क्षेत्र की समस्या का समाधान 28 अगस्त की रात से बाधित भीरी-मक्कूमठ मोटरमार्ग को अतिशीघ्र खुलवाने के लिए सम्बंधित विभाग को निर्देशित करें क्योंकि पीडब्ल्यूडी ऊखीमठ अपनी जबाबदेही समझता तो इतने दिनों तक सड़क मार्ग बन्द नही रहता।



