गणेशमूर्ति विसर्जन के समय हादसा- नदी में डूबे दो सगे भाई

गणेश मूर्ति विर्सजन के दौरान हादसा,
खबर शेयर करें:

 गणेशमूर्ति विसर्जन के समय हादसा- नदी में डूबे दो सगे भाई।

उत्सव का माहौल हादसे में बदलने से  अफ़रातफ़री का माहौल, गोताखोरों की टीम खोजने में जुटी है।

ऊधमसिंहनगर- गणेश की प्रतिमा विसर्जन के दौरान जसपुर (उत्तराखंड) के मोहल्ला नत्था सिंह के रहने वाले करन सिंह के दोनों बेटे धर्मेंद्र कुमार (36) और विजेंद्र सिंह (34) नदी में मूर्ति विसर्जन के दौरान डूब गए। लगभग 100 लोग मूर्ति विसर्जन के समय मौजूद थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों भाई गहरे पानी में चले गए। इस दौरान वे तेज धारा की चपेट में आ गए।

घटना की सूचना मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। गोताखोरों की टीम ने दोनों भाइयों की तलाश शुरू कर दी। देर शाम तक खोजबीन जारी रही, लेकिन दोनों का कुछ पता नहीं चल सका।

उत्सव का हादसे में बदलने के बाद गंगा तट पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस हृदय विदारक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। दोनों सगे भाइयों के डूबने की खबर सुनते ही परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। थाना प्रभारी अफजलगढ़ ने सुमित राठी ने बताया कि डूबने वाले दोनों सगे भाई हैं ओर दोनों की तलाश जारी है।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->