गदेरे में मिली लावारिश लाश

लावारिश लाश गदेरे में मिली,
खबर शेयर करें:

 सेरा भरदार के उमरा डांग के पास गदेरे में मिली लावारिश लाश।

लगातार हो रही तेज़ बारिश के चलते पहाडों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।

विकासखण्ड जखोली के सेरा गावँ में आज 12 बजे दोपहर के लगभग स्थानीय ग्रामीणों को सड़ने की गन्द महसूस हुई तो गावँ के लोगो द्वारा खोजबीन की गई तो गावँ के नजदीक उमरा डांग के पास गदेरे के किनारे पर एक लावारिश लाश पड़ी दिखी।

लगातार हो रही बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं। घटनाओं का सिलसिला थम नही रहा और इस तरह इस दूरस्थ क्षेत्र में गदेरे में लाश के मिलने से लोग भयाक्रांत हैं।

गदेरे में मृत व्यक्ति पड़े होने की सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस प्रशासन को दी। सूचना मिलते पुलिस द्वारा 4 बजे सायं को लाश को कब्जे में लेकर मृतक की पहचान हेतु शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है।

ग्रामीणों का कहना है कि हम सबसे दूरस्थ क्षेत्र में है और इस कारण हर गांव के नागरिको  का  दायित्व बनता है कि अपने क्षेत्र में आने वाले अज्ञात लोगों पर नजर रखे आज अपने गांव सेरा भरदार, विकास खंड जखोली रुद्रप्रयाग मे सूनसान गदेरे में मिली युवा मृतक अज्ञात लाश जिसकी  पहचान ना हो सकी  ये मृतक शरीर हमारे क्षेत्र का नहीं बल्कि बाहरी  अपरिचित अज्ञात व्यक्ति है। 

  घटना को अंजाम देकर हमारे क्षेत्र  में इस लाश को डाला गया हो क्योंकि यह क्षेत्र बीहड़ ओर दूरस्थ क्षेत्र है।6 कल आने वाले समय में कहीं और जगह भी ये घटनायें हो सकती है इन पर रोक कैसे लगे के लिए सभी लोगों को अपने अपने गांव‌ और नजदीकी मोटर मार्गो पर चलने वाले वाहनों पर भी नजर रखनी होगी

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->