महिला पर गुलदार ने किया हमला

महिला पर गुलदार ने किया हमला,
खबर शेयर करें:

डालसिंगी गावं में महिला पर गुलदार ने किया हमला । 

जनपद रुद्रप्रयाग में मानव वन्यजीव  संघर्षों के आंकड़े लगातार बढ़ना चिंताजनक। 

रुद्रप्रयाग। जनपद की बसुकेदार तहसील के ग्राम पंचायत डालसिंगी में शुक्रवार शाम लगभग 4 बजे श्रीमती दिनेश्वरी देवी पत्नी श्री सोबत सिंह भण्डारी उम्र 62 वर्ष पर गुलदार ने हमला कर दिया। महिला घास लेने खेत में गई थी कि अचानक गुलदार ने हमला कर दिया।

आसपास लोगों ने शोर मचाकर महिला को गुलदार के चंगुल से छुड़ाया। गंभीर रूप से घायल महिला को उपचार के लिए अगस्त्यमुनि चिकित्सालय लाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। गांव में इस घटना से दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार गुलदार की आवाजाही बनी हुई है, जिस कारण अब स्कूली बच्चों का स्कूल जाना व धान, मण्डुवा आदि की फसल खेतों में तैयार हो गयी है जिससे खेतों में जाना भी मुश्किल हो गया है । 

महिला पर गुलदार के हमले की घटना  के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि वन विभाग को कई बार गुलदार की आवाजाही लगातार इस क्षेत्र में होने की  सूचना दी गई और पिंजरा लगाने की मांग भी की गई थी, लेकिन विभाग ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और इसका परिणाम महिला पर गुलदार द्वारा हमला किया गया इससे पहले जनपद रुद्रप्रयाग में कई घटनाएं गुलदार द्वारा की गयी हैं जिसके निदान हेतु क्षेत्रीय लोगों द्वारा आवाज़ उठायी गयी पर कोई कार्यवाही नहीं की गयी है। 

गुलदार द्वारा हमले की सूचना पर गुप्तकाशी यूनिट के वन क्षेत्राधिकारी श्री हरिशंकर रावत वन कर्मियों के साथ मोके पर पहुंचे व उनके द्वारा बताया गया कि गुलदार की आवाजाही की गतिविधियों पर नजर रखने हेतु ट्रेप कैमरों को मोके पर लगाया जा रहा है। ग्रामीणों को वन कर्मियों की टीम के द्वारा सावधानी के उपाय बताये  जिससे मानव वन्यजीव संघर्ष की स्थिति न बन सके। 

गुलदार के हमलों से बचने के उपाय-

👌बस्तियों के नजदीक झाड़ियों को न उगने दें।

👌महिलाएं समूह में खेत या घास के लिए जायें।

👌खेत मे एक ही स्थान पर अधिक समय तक बैठकर काम न करें।

👌अपने आस पास पक्षियों की चहचहाट की आवाज़ में परिवर्तन होने को ध्यान दें।

👌घरों के आसपास उजाले का समुचित प्रबन्ध किया जाए।

👌गुलदार के बस्तियों के नजदीक आने का समय अधिकतर सायं को 4 बजे से होता है जो लगभग 9 बजे तक होता है व सुबह 5 बजे से उजाला होने तक इस अविधि में सावधानी की आवश्यकता होती है।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->