मन्दिर की घण्टियों को चोरी करने पर आरोपी को 2 साल सजा।
जनपद रुद्रप्रयाग की बसुकेदार तहसील के डूंगर गावँ में स्थित नरसिंह मन्दिर मे हुई थी घण्टी चोरी।
पर्वतीय क्षेत्रों मे चोरी की घटनाओं का होना पहाड़ के लिए किसी भी तरह से सही नही हैं। इसका कारण पलायन की विभीषिका से जूझ रहे पहाड़ में चोरी की एक घटना नेशनल हाइवे अगस्त्यमुनि विजयनगर सड़क किनारे खड़ा पर खड़ा एक केम्पर गाड़ी को कल चोर उठा ले गए जो ऋषिकेश हरिद्वार सड़क पर मिला जो चोरों के हौसलों को दिखाता है। बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन होना आवश्यक है जिससे कोई घटना कारित होने पर कम से पता तो रहेगा कोन था।
जनपद रुद्रप्रयाग के वसुकेदार तहसील अंतर्गत डूंगर गावँ में स्थित नृसिंह देवता के मंदिर से घंटियां चोरी करने वाले सलमान को न्यायालय ने दो वर्ष की सजा सुनाई है। गत वर्ष सात मार्च को तहसील बसुकेदार के डुंगर गांव के नृसिंह मंदिर से सफेद कट्टों में भरकर सलमान 40 से 50 घंटिया लेकर जा रहा था, इस चोरी की घटना को गांव के लोगों ने देख लिया और मंदिर की घंटियां चोरी के मामले की तहरीर थाना अगस्त्यमुनि में दर्ज की।
मन्दिर से घण्टियों के चोरी के आरोपी सलमान के विरूद्ध धारा 379, 411 भादवि में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। घटना की विवेचना पश्चात आरोपी के विरूद्ध आरोप पत्र न्यायालय में दायर किया गया।
गुरूवार को न्यायाधीश जतिन मित्तल ने फैसला सुनाते हुए सलमान को धारा 411 भारतीय दण्ड संहिता में दोषसिद्ध पाते हुए दो वर्ष का कठोर कारावास की सजा तथा पांच हजार रूपये जर्माने से दंडित किया। जुर्माना अदा ना करने पर अभियुक्त को दो माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना पड़ेगा। राज्य सरकार की ओर से मामले में प्रभावी पैरवी सहायक अभियोजन अधिकारी सुरेन्द्र सिंह नेगी ने की।