बरसात के कहर से ठहरा आम जनजीवन

रुद्रप्रयाग व चमोली में भारी बारिश अपडेट 2025,
खबर शेयर करें:

 हिमालय की आवाज 

थराली मे बादल फटने के कारण मलबे की चपेट में आये आवासीय भवन ढहने से महिला की मौत, दोनो पति-पत्नी जिन्दा दफन।

जखोली ब्लॉक में एक महिला की मलबे में दबने से मौत। 

जखोली मे भी भारी बारीश के चलते हुआ नुकसान, कपणिंया गांव पुस्ता टूटने दो आवासीय भवन दबने की मिली सूचना।





अमकोटी मे भी हुआ भारी नुकसान आवासीय भवन का टूटा आँगन दुकानो को भी पहुंची क्षति, मलबे मे दबा एक खच्चर।

कल‌ रात की भारी बारिश के चलते जनपद चमोली सहित रुद्रप्रयाग के कई गांवो लोगो का भारी नुकसान की सूचना। 

विकासखण्ड मुख्यालय जखोली में श्रीमती सरिता देवी पत्नी जसपाल लाल की मृत्यु घर मे घुसे मलबे के कारण हुई है।

कल सायं लगभग 7 बजे से लगातार हो रही बारिश के कहर से जन हानि के साथ साथ सड़क मार्ग व आवासीय भवनों तथा कृषिभूमि के अधिक नुकसान होने की सूचनाओं से केदारनाथ आपदा के तरह मन मे डर का माहौल बन गया है क्योंकि नदी नाले खतरे के निशान के लगभग या ऊपर बह रहे हैं और अभीतक बारिश थमी नही है। 

कपनियाँ गावँ में भारी बारिश के चलते मकान के पीछे की तरफ पुस्ता टूटने के कारण सुरेंद्र सिंह रावत और पुष्कर सिंह रावत का आवासीय भवन के ऊपर मलवा आ गया ।

अमकोटी  में भी भारी बारिश के चलते नुकसान होने की खबर प्राप्त हुई है बताया जा रहा है कि अमकोटि में बाजार के ऊपर भूस्खलन के कारण बाजार को खतरा हो गया है वही अमकोटि के रगड़ा नामि तोक में भी ऊपर से भरी  बरसाती नाला आ जाने के कारण वहां पर स्थित दुकानों को नुकसान पहुंचा है और एक खच्चर  के मलबे में दबे होने की सूचना ।

सूचना के मुताबिक थराली क्षेत्र मे बादल‌फटने की‌ सूचना मिली है। बताया जा रहा है कि देर रात बादल फटने के कारण मलबा लोगो के घरो मे घुस ‌गया। मलबे की‌ चपेट मे पाटा के रहने वाले तारा सिह का आवासीय भवन आ गया जिस कारण से वो दोनो पति -पत्नी लापता बताएवंये जा रहे हैं व विक्रम सिह व उसके पत्नी घायल बताया जा रहा है।

 अगस्त्यमुनि विकासखंड के अन्तर्गत भी बादल फटने की सूचना मिल रही है लिए साथ ही बसुकेदार तहसील के अन्तर्गत छेनागाड मे बादल फटने से पूरा बाजार भूस्खलन की चपेट आ गया तथा सडक पर खडे वाहन भी आपदा की भेंट चढ गये व इसी से लगे क्षेत्र तालजामण गावँ व खाटली गावँ में  भी कृषि व आवासीय भवनों को नुकसान की खबर है।

  

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->