नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों का शपथ ग्रहण

जनपद रुद्रप्रयाग के नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम,
खबर शेयर करें:

जनपद रुद्रप्रयाग के तीनों विकासखण्डों में 109 ग्राम प्रधानों ने ली शपथ।

265 ग्राम पंचायतों में कोरम पूरा न होने के चलते शपथ ग्रहण कार्यक्रम में इन गावों के नव निर्वाचित प्रधान नही हो सके सम्मिलित।

विकासखण्ड ऊखीमठ की 34 ग्राम पंचायतों के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) अनुष्का द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। हालांकि 32 ग्राम पंचायतों में कोरम पूरा न होने के कारण वहाँ के प्रधान शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो सके। इसके अलावा बीडीओ प्रवीण भट्ट ने  अगस्त्यमुनि में 41 प्रधानों को शपथ दिलाई, जबकि 159 प्रधान कोरम पूरा न होने पर शपथ नहीं ले पाए। उधर जखोली में खंड विकास अधिकारी सुरेश शाह ने 34 प्रधानों ने गोपनीयता की शपथ ली, जबकि 74 प्रधान कोरम पूरा न होने के कारण शपथ नहीं ले पाए।

 मन्दाकिनी (अगस्त्यमुनि) ब्लॉक के सभागार में आज कुल 159 ग्राम प्रधानों में से केवल 41 ग्राम प्रधान ही शपथ ले पाये। क्योंकि इन्हीं ग्राम पंचायतों में दो तिहाई से अधिक ग्राम पंचायत सदस्यों का निर्वाचन हो पाया है। अन्य ग्राम पंचायतों में पंचायत सदस्यों के पद रिक्त होने से उनका गठन नहीं हो पाया। 41 ग्राम प्रधानों के 8 साथ इन ग्राम पंचायतों के नवनिर्वाचित ग्राम पंचायत सदस्यों ने भी शपथ ली। इसके साथ ही इन 41 ग्राम पंचायतों में कल से काम काज प्रारम्भ हो जायेगा। ब्लॉक सभागार में पहले ग्राम प्रधानों को खण्ड विकास अधिकारी प्रवीण भट्ट ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई। वहीं ग्राम पंचायत सदस्यों को सहायक विकास अधिकारी पंचायत देवेन्द्र सिंह नेगी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई।

   ग्राम पंचायत प्रधानों एवं पंचायत सदस्यों को बधाई देते हुए बीडीओ प्रवीण भट्ट ने कहा कि ग्राम पंचायत की बैठक में गांव के विकास की रूप रेखा तैयार होनी है। कहा कि सम्य समय पर सभी विभागों से सामजस्य बिठाते हुए विभागों की योजनाओं से ग्रामीण जनता के हित में कार्य करें। कहा कि बड़ी संख्या में पंचायत प्रतिनिधियों के पद रिक्त रहने से ग्राम पंचायतों का गठन नहीं हो पाया है। शीघ्र ही इस सम्बन्ध में चुनाव आयोग इनके चुनावों की घोषणा करेंगे। जिसके बाद छूटी हुई ग्राम पंचायतों में भी काम काज प्रारम्भ हो जायेगा।

  नवनिर्वाचित प्रधानों एवं पंचायत सदस्यों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का सन्देश पढ़कर सुनाया गया। जिसमें मुख्यमंत्री ने सभी नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों एवं पंचायत प्रतिनिधियों को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि पंचायतों की बेहतरी के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन में अपनी सहयोगी भूमिका का बखूबी निर्वहन करेंगे।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:
Next
This is the most recent post.
Previous
पुरानी पोस्ट

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->