खतरे को न्योता दे रहा त्यूंखर गांव का‌ नवदेव आगर प्राथमिक विद्यालय

प्राथमिक विद्यालयों के भवनों की दुर्दशा,
खबर शेयर करें:

 रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो।

खतरे को न्यौता दे रहा है, त्यूंखर गांव का‌ नवदेव आगर प्राथमिक विद्यालय।

विद्यालय ‌भवन के छत का निकल रहा है पूरा प्लास्टर, दिख रही है ऊपर छत पर लगी सरिया।

जखोली-आज जिन विद्यालय पर उतराखंड के भविष्य को  तराशने का दामोदर है उसमे से बड़ी संख्या का अस्तित्व दाव पर लगा है। जिसकी बड़ी वजह विद्यालय भवनो की स्थिति जर्जर हालत में है।

प्रदेश सरकार की ओर से शिक्षा की गुणवत्ता ‌मे सुधार के‌ नाम पर कई योजनाएं चलाई जा रही ‌हैं और हर साल कई प्रयोग किये जा रहे है इसके‌ बावजूद भी विद्यालयों की‌‌ स्थिति दयनीय ‌बनी हुई है।

ज्ञात हो कि ग्राम ‌पंचायत त्यूंखर मे राजकीय प्राथमिक विद्यालय( नवदेव आगर)  मे विद्यालय का भवन की छत जर्जर बनी हुई है। छत की सतह वाली जगह से सार सीमेंट झड़ चुका है, जिसके चलत छत मे लगी सारी सरिया दिखाई देने लगी है। यहां तक की कमरे के अंदर बैठे बच्चो के ऊपर लगातार सार सीमेंट झड़ रहा है जिसके चलते स्कूल मे पढ़ रहे नन्हे छात्र/छात्रो को पठन-पाठन मे भारी व्यवधान हो रहा है।

इस विद्यालय भवन का‌ निर्माण बर्ष 1997  मे करवाया गया था तब से लेकर और आज तक शिक्षा विभाग द्वारा इस भवन की मरोम्मत नही करवायी गया। वर्तमान समय मे विद्यालय मे 33 छात्र/छात्राए शिक्षा ग्रहण करते‌ हैं

जर्जर छत के नीचे बैठे इन‌ मासूम जिन्दगी पर मौत का खतरा मडरा रहा है। रहा है, लेकिन विभाग के अधिकारी इस और कोई ध्यान नही दे रहे। शिक्षा विभाग द्वारा इस‌  विद्यालय मे पढ़ने वाले बच्चों को मौत के मुंह मे धकेलने का‌काम किया जा रहा है,जबकि स्कूल मे कार्यरत प्रधानाध्यापक व अविभावको द्वारा इस संमन्ध मे लिखित व मौखिक रुप से बार- बार अवगत ‌करा चुके है ,लेकिन विभागीय अधिकारी द्वारा भवन के जीर्णोद्धार से संमन्धित कार्यवाही करनी तो दू की बात वे आज दिवस तक विद्यालय भवन का निरीक्षण करने तक त्यूंखर गांव नही आये।

विद्यालय भवन के बरामदे मे लगभग एक फुट गहरे खड्डे बन गये है,छत से कमरे पानी टपक रहा है, जि सस कारण से बच्चों को अंदर ककमरे मे  बैठने से भारी परेशानियों का सामना‌ करना पड़ रहा है। ग्रामीणों द्वारा लम्बे समय से जर्जर विद्यालय भवन के जीर्णोद्धार हेतू‌ सरकार से धनराशि की मांग की जा रही है।

लेकिन आलम यह है कि शिक्षा विभाग ने‌ इस राजकीय प्राथमिक विद्यालय के  जर्जर भवन की सुध तक नही ली।

वही पूर्व उप जेष्ठ प्रमुख चैन सिह पंवार, त्यूंखर गांव की‌‌ पूर्व क्षेत्रपंचायत सदस्य श्रीमती लौंगा देवी पवांर, ग्रामीण विजय सजवाण सहित अविभावको का कहना है कि आखिर सरकार कब तक हमारे नौनिहालों की‌‌ जिन्दगी के साथ खिलवाड़ करती रहेगी।

उन्होंने कहा की अगर नौनिहालों के साथ कोई अनहोनी होती है तो उसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->